Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टिम डेविड का तूफानी शतक, 37 गेंदों में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की जीत पक्की की

Advertiesment
हमें फॉलो करें wi vs aus hindi news

WD Sports Desk

, शनिवार, 26 जुलाई 2025 (13:49 IST)
West Indies vs Australia :  टिम डेविड (Tim David) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक बनाया जिससे उनकी टीम ने शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप (Shai Hope) के नाबाद 102 रन की मदद से चार विकेट पर 214 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डेविड और मिशेल ओवेन की 128 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 16.1 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
 
डेविड ने सेंट किट्स के वार्नर पार्क में छोटे मैदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपना छठा चौका लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए और पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ़ जोश इंग्लिस (Josh Inglis) द्वारा बनाए गए 43 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पूर्णकालिक सदस्य देशों में यह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में तीसरा सबसे तेज शतक भी है। केवल भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ही उनसे आगे हैं। इन दोनों ने 2017 में 35 गेंदों में शतक लगाया था।
 
डेविड ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक बनाने का मौका मिलेगा, इसलिए मैं उस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं और बहुत उत्साहित हूं।’’
 
डेविड की आतिशी पारी ने होप (57 गेंदों पर 102 रन) के शानदार नाबाद शतक को फीका कर दिया, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल हैं।
 
होप ने अपने सलामी जोड़ीदार ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर 11.4 ओवर में 125 रन जोड़े। किंग ने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। क्रिस गेल के बाद होप वेस्टइंडीज के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप में शतक लगाए हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थके हुए बुमराह का टेस्ट से संन्यास तय? पूर्व खिलाड़ी ने दी चौंकाने वाली चेतावनी