कैनबरा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने के लिए कहा।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 40 रनों से जीत दर्ज की और पेन ने भारत के खिलाफ हाल के अनुभव का जिक्र किया, जब टीम ने पर्थ में आसान जीत दर्ज की लेकिन इसके तुरंत बाद उसे मेलबोर्न में करारी हार झेलनी पड़ी।
पेन ने कहा कि हमने भारत के खिलाफ पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी। मुझे लगता है कि हमने इसके बाद मेलबोर्न में बहुत खराब प्रदर्शन किया। हमने उस मैच को बहुत ही सामान्य तरीके से लिया। हमें अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस टेस्ट मैच में थोड़ा भी ढीला रवैया न अपनाएं। हमें कोई कसर नहीं छोड़नी होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेन ने कहा कि हमने टीम में बदलाव नहीं किया है और यह अच्छा है। हमने अच्छी जीत दर्ज की और हम इस संयोजन के साथ खुश हैं।