टिम पेन ने दर्शकों को चेताया, टीम इंडिया से दोबारा न हो बदसलूकी

Webdunia
गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (16:35 IST)
सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारत के साथ शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर ब्रिस्बेन के दर्शकों से मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करने की अपील की है।
 
पेन ने यह कदम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विवाद में आने का बाद उठाया है। सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गयी थी और भारतीय टीम की शिकायत के बाद ऐसी टिप्पणी करने वाले छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया था।
पेन ने यहां गुरुवार को कहा, “दर्शकों का किसी के साथ भी दुर्व्यवहार उचित नहीं है। नस्लीय दृष्टिकोण को त्याग दें। हम चाहते हैं कि लोग गाबा में साथ आएं, क्रिकेट का आनंद लें और ऑस्ट्रेलिया-भारत का समर्थन करें। अगर चाहें तो अंपायरों का भी समर्थन करें। मेरा सुझाव है कि दर्शक दुर्व्यवहार को मैदान के गेट पर छोड़ कर आएं और खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों का सम्मान करें और उन्हें एक अच्छा माहौल दें।”
 
सिडनी में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर कमेंट करने के चलते आलोचना झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “मुझे पता है कि इस मुद्दे पर सुनील गावस्कर ने मेरे बारे में क्या कहा है, लेकिन मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें जीतूंगा। उन्हें अपने विचार रखने का हक है। इससे हम बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगे, इसलिए वह जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं।”
 
पेन ने गाबा की पिच के बारे में कहा कि क्रिकेट के लिहाज से यह एक मुश्किल जगह है। यहां तक कि तस्मानिया और विक्टोरिया के खिलाड़ियों के लिए यहां खेलते वक्त गेंद की अतिरिक्त उछाल और विकेट की गति से परेशानी होती है, हालांकि यहां ऐसा कुछ है जो लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय और घरेलू टीमों के लिए लाभदायक रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि गाबा मैदान की पिच पर अतिरिक्त उछाल और गति होने से यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहता है। वर्ष 1988 के बाद से उसे यहां कोई नहीं हरा पाया है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख