Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज नहीं मिलेगी सौरव गांगुली को छुट्टी, प्रशंसकों को करना होगा इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें SouravGanguly
, बुधवार, 6 जनवरी 2021 (12:20 IST)
कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। खबरों के अनुसार दादा ने कहा है कि वो एक दिन और हॉस्पिटल में रुकना चाहते हैं, अब वे 7 जनवरी को डिस्चार्ज होंगे। बीते शनिवार को दादा की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई थी।
उन्हें सीने में दर्द, चक्कर आने और ब्लैक आउट की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। गांगुली आज एहतियातन अस्पताल में रहना चाहते हैं। सौरव गांगुली के प्रशंसक काफी संख्‍या में वुडलैंड्स अस्पताल के बाहर जमा हो गए और दादा के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी। प्रशंसकों के हाथ में बैनर भी थे जिन पर लिखा था- जिस पर लिखा है- 'गेट वेल सून' और कुछ लोगों ने लिखा 'शिरे शिरे रॉक्तो, आमरा दादा भोक्तो'। इसका मतलब है 'दादा हमारे नसों में बहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल देव से जुड़ी यह 10 बातें जानिए उनके बासठवें जन्मदिन पर