भारत दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (19:19 IST)
ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भारत दौरे से पहले खिलाड़ियों की हड़ताल में शामिल होने के लिए ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा। 
 
बंगलादेश क्रिकेटरों ने अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी थी जिससे अगले महीने उनके भारत दौरे पर भी संशय पैदा हो गया था। हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। कप्तान शाकिब अल हसन भी इस हड़ताल में शामिल थे। 
 
रिपोर्ट के अनुसार नजमुल हसन ने टीम की बैठक में मिराज पर नाराजगी जताते हुए कहा, मिराज मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया। तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। लेकिन आज के बाद मैं तुम्हारा फोन नंबर ही लिस्ट से हटा दूंगा। बीसीबी के अध्यक्ष पर बाद में मेहदी और टीम के अन्य साथियों ने हालांकि नाराजगी जाहिर की है। 
 
बंगलादेश के क्रिकेटरों ने बुधवार को बीसीबी के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी जिसमें घरेलू क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि जैसी मांगे शामिल थीं। टेस्ट और टी-20 टीम टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हमारी बातचीत सफल रही थी और बंगलादेशी बोर्ड के अध्यक्ष तथा निदेशकों ने हमारी मांगे मान ली हैं। 
 
बंगलादेशी टीम अब 3 नवंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे पर आएंगी जहां 3 ट्वंटी 20 और 2 टेस्टों की सीरीज खेली जानी है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख