सुपरनोवास को हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी महिला टी-20 चैलेंज की नई चैंपियन

Webdunia
मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (00:43 IST)
शारजाह। कप्तान स्मृति मंधाना की 68 रन की बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने गत 2 बार की चैंपियन सुपरनोवास (Supernovas) को सोमवार को 16 रन से हराकर महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का नया चैंपियन (Champion) बनने का गौरव हासिल कर लिया।
 
ट्रेलब्लेजर्स ने हालांकि 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन का सामान्य स्कोर बनाया लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इस स्कोर का बखूबी बचाव करते सुपरनोवास को 7 विकेट पर 102 रन पर रोककर खिताब अपने नाम किया।
 
सुपरनोवास की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव (16 रन पर 5 विकेट) ने ऐतिहासिक गेंदबाजी की और महिला टी-20 में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।
 
राधा ने 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट लिए और वह महिला टी-20 में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। राधा ने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट निकाले। ट्रेलब्लेजर्स ने अंतिम ओवर में चार विकेट गंवाए। इस ओवर में एक खिलाड़ी रन आउट हुई। लेकिन अंत में ट्रेलब्लेजर्स का 118 रन का स्कोर भी सुपरनोवास पर भारी पड़ गया।
 
सुपरनोवास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रेलब्लेजर्स ने शानदार शुरुआत की और 15वें ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 101 रन था और लग रहा था कि टीम 150 के आसपास तक जाएगी लेकिन इसके बाद राधा यादव ने कहर बरपाया और ट्रेलब्लेजर्स को 118 तक रोक दिया।
 
ट्रेलब्लेजर्स के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों पर 68 रन में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। डियांड्रा डॉटिन ने 32 गेंदों पर 20 रन में एक चौका लगाया। रिचा घोष ने 16 गेंदों पर 10 रन में एक चौका लगाया। सुपरनोवास की तरफ से राधा के 5 विकेट के अलावा पूनम यादव और शशिकला सीरीवर्धने 1-1 विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास की काफी धीमी शुरुआत रही। चामरी अटापट्टू मात्र 6 रन बनाकर सोफी एक्लस्टोन की गेंद पर पगबाधा हो गईं। सुपरनोवास का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा।
 
तानिया भाटिया 20 गेंदों में 1 चौके के सहारे 14 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए। उन्हें भी दीप्ति ने आउट किया। सुपरनोवास का दूसरा विकेट 30 और तीसरा विकेट 37 रन के स्कोर पर गिरा।
 
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शशिकला सीरीवर्दने के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी के दौरान सुपरनोवास की रन गति धीमी रही और टीम पर दबाव बढ़ता गया। सीरीवर्दने को सलमा खातून ने आउट किया। सीरीवर्दने ने 18 गेंदों पर 19 रन में एक चौका लगाया।
 
हरमनप्रीत क्रीज पर जमी हुई थीं लेकिन हैमस्ट्रिंग की परेशानी के कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी। 19वें ओवर में अनुजा पाटिल रन आउट हो गयीं। अनुजा ने 13 गेंदों में 8 रन बनाए। सलमा खातून ने अगली गेंद पर हरमनप्रीत को बोल्ड करके सुपरनोवास की उम्मीदें समाप्त कर दीं। हरमन ने 36 गेंदों पर 30 रन में दो चौके लगाए।
 
पूजा वस्त्रकर खाता खोले बिना खातून का अगला शिकार बन गईं। सुपरनोवास ने 19वें ओवर में 3 विकेट गंवाए। सुपरनोवास का स्कोर 102 रन ही पहुंच सका। खातून ने 18 रन पर 3 विकेट और दीप्ति ने 9 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

रवि शास्त्री को जायसवाल पर पूरा भरोसा, कहा भूख और जुनून उसकी आंखों में दिखता है

AUSvsIND के पर्थ टेस्ट की पिच की तस्वीर हुई वायरल, यह बोले क्यूरेटर

विराट कोहली को छेड़ने की गलती ना करे ऑस्ट्रेलिया, पूर्व ऑलराउंडर ने दी चेतावनी

शुभमन गिल का चोटिल होना टीम के लिए झटका, पर्थ और ब्रिसबेन में इस खिलाड़ी को आजमा सकती है टीम

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, सरकार ने नहीं दी अनुमति

अगला लेख