एशेज का सबसे तेज शतक लगाने वाले कंगारू खिलाड़ी के अलावा साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज को कोरोना ने जकड़ा

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (16:41 IST)
मेलबोर्न: चौथे ऐशेज़ टेस्ट मैच के लिए मेलबोर्न से सिडनी रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसके चलते टीम ने अपनी फ़्लाइट को आगे बढ़ाया है और रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। दोनों खेमों में कोरोना मामले होने के कारण सिडनी टेस्ट और बची हुई सीरीज़ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।गौरतलब है कि पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड ने एशेज का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार सुबह इस बात की पुष्टि की कि हेड आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं। वह अपनी साथी के साथ मेलबॉर्न में ही रहेंगे और विक्टोरिया प्रशासन के नियमानुसार सात दिनों तक आइसोलेट करेंगे। दोनों टीमों में वह पहले खिलाड़ी हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं।

मिचेल मार्श, निक मैडिंसन और जॉश इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है। अगर दल में और मामले सामने आते हैं तो यह खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे। बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा पहले से ही टीम में मौजूद है और वह मध्य क्रम में हेड की जगह लेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दल के अन्य खिलाड़ी, उनके परिवारजन और सहयोगी स्टाफ़ का शुक्रवार सुबह रैपिड और आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि वह आज एक चार्टर विमान में सिडनी की यात्रा करेंगे।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टीमों के लिए अलग-अलग विमान की व्यवस्था की थी। इंग्लैंड के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड सिडनी नहीं जाएंगे क्योंकि उनके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। यह इंग्लैंड के खेमे में सातवां पॉज़िटिव मामला था। हालांकि उनके सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

आईसीसी के मैच रेफ़्री डेविड बून भी कोरोना संक्रमित होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। स्टीव बर्नार्ड उनकी जगह लेंगे।

एशेज़ सीरीज़ में कोरोना का पहला मामला मेलबॉर्न टेस्ट के दूसरे दिन आया था। हालांकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का रैपिड टेस्ट करवाने के बाद मैच को जारी रखा गया। इसके बाद हर दिन सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। शुक्रवार को न्यू साउथ वेल्स में 21000 नए मामले सामने आए।

स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमित, फ्लोरिडा में ही क्वारंटीन हुए

लॉडरहिल (फ्लोरिडा): वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2022 में तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए जमैका रवाना होने से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम के दो स्टार तथा इनफॉर्म ऑलराउंडरों पॉल स्टर्लिंग और शेन गेटकेट को प्रस्थान से पहले हुए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण फ्लोरिडा में ही छोड़ दिया गया है।

क्रिकेट आयरलैंड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। स्टर्लिंग और गेटकेट अब 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरेंगे और नौ जनवरी के आसपास कैरेबियन में टीम के साथ जुड़ेंगे, अगर वे नेगेटिव आते हैं तो।गौरतलब है कि पॉल स्टर्लिंग साल 2021 के सबसे सफल वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 705 रन बनाए हैं।

होल्ड्सवर्थ ने कहा, “वेस्ट इंडीज दौरे के लिए हमारे साथ एक विस्तारित दस्ता है, इसलिए वायरस के प्रकोप के कारण हम आगे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद अच्छी टीम बनाने में सक्षम होंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट वेस्ट इंडीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि दोनों टीमें मौजूदा व्यवस्थाओं से संतुष्ट हाें।”

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड को 8 से 16 जनवरी तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख