Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WTC जीतने के बाद गिटार बजाकर गाना गाते नजर आए ट्रेंट बोल्ट (वीडियो)

हमें फॉलो करें WTC जीतने के बाद गिटार बजाकर गाना गाते नजर आए ट्रेंट बोल्ट (वीडियो)
, शनिवार, 3 जुलाई 2021 (16:32 IST)
कहने को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को खत्म हुए अब काफी समय हो गया है लेकिन अभी भी क्रिकेट के गलियारों में न्यूजीलैंड की जीत का डंका बजा हुआ है। आज भी क्रिकेट प्रेमी कीवी टीम के शानदार खेल की तारीफ करते नहीं थक रहे। वाकई में न्यूजीलैंड की यह ऐतिहासिक जीत हमेशा याद की जाएगी।

न्यूजीलैंड की जीत के बाद कई सारे कीवी खिलाड़ियों को इंटरव्यू देते देखा गया। आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी वीडियो शेयर की जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी जीत और फाइनल से जुड़ी खास बातें शेयर करते नजर आए।

 
आईसीसी ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रेंट बोल्ट न सिर्फ गिटार बजाते नजर आए बल्कि उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक खास गाना भी गुनगुनाया। बोल्ट की इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा, 'स्विन्गिंग द बॉल, सिंगिंग ए फ्यू नोट्स... सब कुछ ट्रेंट बोल्ट के लिए कितना आसान है...''

फाइनल में किया था दमदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में बोल्ट ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। पहली पारी में उन्होंने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 39 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

रिजर्व डे पर बोल्ट ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और नजरें जमा चुके ऋषभ पंत को आउट कर भारतीय टीम को जोरदार झटके पहुंचाएं थे। टेस्ट चैंपियनशिप में भी बोल्ट ने 10 मैच खेले थे और 27.74 की औसत के साथ कुल 39 विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं ओवरऑल वह 73 टेस्ट मैचों में 292 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं।

ऐसा जीता था न्यूजीलैंड

फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने मात्र 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवी टीम ने 45.5 ओवर के खेल में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल किया था। टीम की जीत में कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 52 और अनुभवी रॉस टेलर ने 47 रनों की पारियां खेली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2003 विश्व कप का एकमात्र एक्टिव प्लेयर, जिसने अभी तक नहीं लिया संन्यास