3 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेगा चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार पेसर

टखने की चोट के फिर उभरने से दो से तीन महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे देशपांडे

Tushar Deshpande
WD Sports Desk
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (12:55 IST)
भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टखने की चोट के फिर से उभरने के कारण अगले ‘दो से तीन महीने’ तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।देशपांडे ने पिछले साल सितंबर में लंदन में टखने की सर्जरी करवाई थी।

इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना पिछला मैच जुलाई 2024 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान खेला था।
इस चोट के फिर से उभरने के कारण देशपांडे मौजूदा सत्र में किसी भी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए हैं और वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से भी लगभग बाहर हो गए हैं।

इस प्रक्रिया से जुड़े एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘PTI’  (भाषा) को बताया, ‘‘तुषार की चोट फिर से उभर आई है जिसके कारण वह अगले दो से तीन महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं।’’

देशपांडे आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और यह देखना होगा कि 14 मार्च से शुरू होने वाले सत्र के लिए वह पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं।

मुंबई का अगला रणजी ट्रॉफी मैच यहां बीकेसी में शरद पवार अकादमी में जम्मू-कश्मीर से होगा जिसमें भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खेलने की संभावना है।

जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया दौरा मिलाजुला रहा। उन्होंने पर्थ में शानदार 161 रन बनाए और फिर मेलबर्न में 82 और 84 रन की पारियां खेलीं।तेइस जायसवाल बुधवार को मुंबई के ट्रेनिंग शिविर में शामिल हुए और उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन बृहस्पतिवार को अभ्यास नहीं किया। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग शिविर में मौजूद थे लेकिन उन्होंने हल्की दौड़ ही लगाई।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख