'गोरे लोगों' से हमने नहीं वेस्टइंडीज ने वसूला 'लगान'

Webdunia
रविवार, 3 अप्रैल 2016 (23:11 IST)
कोलकाता। ईडन गार्डन में रविवार के दिन टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत मैदान में नहीं था लेकिन वहां पर जमा हजारों दर्शक चाहते थे कि वेस्टइंडीज चैम्पियन बने और अंग्रेजों से पूरा लगान वसूले...ब्रेथवेट ने स्टाक्स के अंतिम ओवर की चार गेंदों पर जो गगनभेदी छक्के जड़े वह क्रिकेट इतिहास में बार-बार याद किए जाते रहेंगे।
19वें ओवर तक मैच पर इंग्लैंड का कब्जा था और वेस्टइंडीज के खेमे में संभावित हार की आशंका से खिलाड़ियों के चेहरे उतर चुके थे। हो भी क्यों नहीं वेस्टइंडीज को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। सामने थे नए नवेले ब्रेथवेट जो मूलत: गेंदबाज माने जाते हैं।
 
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टाक्स ने रन-अप लेना शुरु किया और वे गेंद लेग साइट पर डाल बैठे। ब्रेथवेट ने चीते जैसा झपट्‍टा मारा और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का उड़ा दिया। अगली गेंद को लांग ऑन पर से छक्का जड़कर पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। वेस्टइंडीज को अब 4 गेंदों में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी।
ब्रेथवेट ने तीसरी गेंद पर लांग ऑफ पर छक्का जड़कर पूरे ड्रेसिंग रूप में सनसनी फैला दी। 3 गेंदों पर तीन छक्के लगने से पूरी इंग्लैंड टीम हताश और निराशा के समंदर में डूब चुकी थी क्योंकि शेष तीन गेंदों में वेस्‍टइंडीज जीत से केवल 1 कदम के फासले पर थी। चौथी गेंद पर ब्रेथवेट ने नरमी नहीं दिखाई और फिर से छक्का जड़कर अपनी टीम को विश्व विजेता बना डाला। 
 
अंग्रेजों ने भारत पर सैकड़ों साल राज किया और लगान भी वसूला लेकिन आज क्रिकेट के मैदान पर हमने नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने लगान की वसूली की, वो भी भरपूर। आज गोरी चमड़ी वालों के लिए दिन ही खराब था। दोपहर में इसी ईडन गार्डन पर वेस्टइंडीज की काली लड़कियों ने ऑस्ट्रेलिया की गोरी मेमों को हराकर महिलाओं का टी20 विश्व कप जीत और रात गहराने पर उसकी पुरुष टीम हैरतअंगेज जीत के साथ विश्व कप ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमाने में सफल रही। वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया