भारत को 5 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज अंडर-19 विश्व कप विजेता

Webdunia
रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (16:09 IST)
मीरपुर। वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीत लिया है। तीन बार की चैम्पियन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 145 रन ही बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बना डाले। 
वेस्टइंडीज की जीत के मुख्य शिल्पकार रहे कैरी कार्टी (नाबाद 52 रन,125 गेंद 2 चौके) और कैंपो पॉल (नाबाद 40 रन, 68 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का)। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए20.3 ओवर में 69 रनों की अविजित भागीदारी निभाई। 
 
एक समय जब वेस्टइंडीज 29 ओवर में 77 रनों पर पांच विकेट खो चुका था, तब लग रहा था कि भारत चौथी बार विजेता बनकर ही दम लेगा, लेकिन भारत की जीत के आगे कैरी और पॉल अंगद के पैर की तरह अड़ गए और जीत दर्ज करके ही उन्होंने दम लिया। 
 
इससे पहले टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी और 45.1 ओवर में ही सभी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। भारत की ओर से सिर्फ सरफराज खान (89 गेंद में 51 रन) की टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे भारत अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में सफल रहा। टूर्नामेंट की 6 पारियों में सरफराज ने 5वां अर्द्धशतक जड़ा। वे टूर्नामेंट में इतिहास में सर्वाधिक अर्द्धशतक (7) जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
 
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सुबह पिच में मौजूद नमी का पूरा फायदा उठाया। अलजारी जोसेफ (39 रन पर 3 विकेट) ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया जबकि रेयान जॉन (38 रन पर 3 विकेट) ने भी अहम विकेट हासिल किए।
 
केमार होल्डर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और महिपाल लोमरोर (19) का विकेट भी हासिल किया।
 
रिकॉर्ड चौथे खिताब की उम्मीद के साथ उतरी भारतीय टीम ने 27 रन तक ही शीर्ष 3 विकेट गंवा दिए। ये सभी विकेट जोसेफ ने हासिल किए। ऋषभ पंत (1) अजीब तरीके से स्टंप हुए, जब तेज गेंदबाज जोसेफ की आफ साइड से बाहर जाती गेंद को छोड़ने के बाद वे क्रीज से बाहर खड़े थे और विकेटकीपर टेविन इमलाक ने स्टंप पर गेंद मार दी। 
 
सेमीफाइनल में अर्द्धशतक जड़ने वाले अनमोलप्रीत सिंह (3) ने विकेटकीपर को कैच थमाया जबकि कप्तान ईशान किशन (4) एक बार फिर नाकाम रहे और पगबाधा आउट हो गए। हालांकि रीप्ले में लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।
 
वॉशिंगटन सुंदर (7) और अरमान जाफर (5) भी अधिक देर नहीं टिक पाए जिससे भारत का स्कोर 5 विकेट पर 50 रन हो गया। सरफराज और महिपाल ने 6ठे विकेट के लिए 37 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन होल्डर ने इस साझेदारी को तोड़ दिया।
 
सरफराज ने कीमो पाल की गेंद पर 1 रन के साथ 83 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया। जॉन ने इसके बाद मयंक डागर (8) को पैवेलियन भेजा और फिर सरफराज को पगबाधा आउट करके भारत की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद भी तोड़ दी। सरफराज ने 89 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का मारा। (वेबदुनिया/भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया