नई दिल्ली:भारत की अंडर 19 टीम पांचवीं बार विश्व कप जीतकर मंगलवार को स्वदेश लौट आई।यश धुल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता । भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से एम्स्टर्डम और दुबई के रास्ते बेंगलुरू की उड़ान ली थी।खिलाड़ी शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां बीसीसीआई ने बुधवार को उनका सम्मान समारोह रखा है ।
आईसीसी सभी प्रतियोगी टीमों के लिये यात्रा का इंतजाम करती है तो भारतीय दल इकॉनामी क्लास से लौटा है जिससे यात्रा काफी थकाऊ हो गई।
एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। वह चयनकर्ताओं और पांच रिजर्व खिलाड़ियों के साथ अलग लौटे हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे लीग मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद इन खिलाड़ियों को भेजा गया था।
अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्यों को अहमदाबाद में सम्मानित करेगा बीसीसीआई
अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को देश पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अहमदाबाद में सम्मानित करेगा।रविवार को बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक संदस्य को 40 लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
भारतीय सीनियर टीम भी अभी अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेल रही है। सीनियर टीम जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और अभी यह नहीं पता कि अंडर-19 खिलाड़ियों को सीनियर क्रिकेटरों के साथ बात करने का मौका मिलेगा या नहीं।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, लड़कों का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा और उन्होंने आराम करने का बेहद कम समय मिला। भारत पहुंचने के बाद उन्हें आराम करने का कुछ मौका मिलेगा।
फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद टीम एंटीगा से ग्याना रवाना हुई जहां भारतीय उच्चायुक्त केजे श्रीनिवास ने उन्हें सम्मानित किया जो क्रिकेट प्रशंसक हैं।थके हुए होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह में मौजूद वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोस के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
भारत ने दिल्ली के रहने वाले कप्तान यश धुल की अगुआई में खिताब जीता। टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर के हाथों में थी।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के मार्गदर्शन के लिए कैरेबिया में मौजूद थे और टीम के खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने पर उनका ख्याल रखने में अहम भूमिका निभाई। धुल और उप कप्तान शेख रशीद सहित भारत के पांच खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।पिछले चार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के लिए यह रिकॉर्ड पांचवां खिताब है।
राज्यसभा ने अंडर-19 विश्व कप में जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी
राज्यसभा ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को मंगलवार को बधाई दी।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय टीम के प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।उन्होंने कहा, सदन की तरफ से मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।
नायडू ने कहा कि कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लगातार परिश्रम और उत्कृष्ट लगन के माध्यम से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, उससे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।सदस्यों ने मेज थपथपाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हो कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता।
भारत की यह जीत इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 के मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।
लोकसभा ने अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम को बधाई दी
लोकसभा ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को मंगलवार को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गत पांच फरवरी को वेस्टइंडीज के नॉर्थ साउंड में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्वकप जीतने को अभूतपूर्व उपलब्धि करार देते हुए कहा, हमारे युवा खिलाड़ियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, अद्भुत कौशल, दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम और उत्कृष्ट समर्पण से और कोरोना महामारी की चुनौती को पार करते हुए असाधारण सफलता हासिल की है।
अध्यक्ष ने कहा कि उनकी इस विजय से निश्चित रूप से अन्य खिलाड़ियों और देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।बिरला ने सदन की ओर से क्रिकेट टीम और उसके कोचिंग स्टाफ और अन्य सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा, हम इस युवा टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे देश को अपनी उपलब्धि से इसी तरह गौरवान्वित करते रहेंगे।(भाषा)