टूटे जबड़े के साथ जड़ा उन्मुक्त चंद ने शतक, दिल्ली को दिलाई जीत

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (09:02 IST)
बिलासपुर। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने टूटे जबड़े के साथ शानदार शतकीय पारी खेलकर दिल्ली को विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी मैच में उत्तर प्रदेश पर 55 रन से जीत दिला दी।
 
भारत के पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त मैच की शुरुआत से पहले ही नेट पर चोटिल हो गए थे। चंद की इस पारी ने अनिल कुंबले की 2002 में खेली उस पारी की याद दिला दी जिसमें उन्होंने जबड़ा टूटने के बाद भी पट्टी बांधकर वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में गेंदबाजी की थी।  
 
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्मुक्त (116) के शतक की बदौलत छह विकेट पर 307 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्मुक्त ने 125 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल (55) के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उत्तर प्रदेश की ओर से कार्तिक त्यागी ने 50 जबकि अंकित राजपूत ने 61 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
 
इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम उमंग शर्मा (102) के शतक और कप्तान अक्षदीप नाथ (54) के बीच चौथे विकेट की 101 रन की साझेदारी के बावजूद 45 .3 ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से कुलवंत ने 34 रन देकर चार जबकि सांगवान ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
 
दूसरी तरफ महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी की 102 गेंद में 125 रन की तूफानी पारी की बदौलत पिछले साल के उप विजेता बंगाल को सात विकेट से हराया।
 
बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के 103 और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद 80 रन की बदौलत नौ विकेट पर 293 रन बनाए। ईश्वरन ने 114 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े जबकि तिवारी ने 76 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।
 
महाराष्ट्र ने हालांकि त्रिपाठी और नौशाद शेख (नाबाद 39) के बीच चौथे विकेट की 107 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 45 .5 ओवर में तीन विकेट पर 294 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। त्रिपाठी ने अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के मारे। इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ (77) और विजय जोल (24) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमर जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल

अगला लेख