गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को यहां त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंद पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।दिलचस्प बात यह है कि 24 और 25 नवंबर को हुई आईपीएल मेगा नीलामी में उनको कोई खरीदार नहीं मिला था।
जबकि उनका आधार मूल्य सिर्फ 30 लाख थी। हालांकि उर्विल इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन फ्रैंचाइजी ने उन्हें रीलीज कर दिया। यह निर्णय लेकर फ्रैंचाइजी पछता रही होगी।
सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे उर्विल ने 35 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें सात चौके और 12 छक्के शामिल हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने केवल 10.2 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया।
इस आक्रामक बल्लेबाज को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।उर्विल ने एक साल पहले चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 41 गेंद पर 100 रन बनाए थे जो लिस्ट ए में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।