वेंकटेश प्रसाद ने दिया जावेद मियांदाद की बात का मुंहतोड़ जवाब, 'भाड़ में ही तो नहीं जा रहे'

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (14:05 IST)
तमाम क्रिकेट फेन्स एशिया कप का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं ताकि वे भारत बनाम पाकिस्तान का मुक़ाबला देख सके। एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था, और इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में भाग लेने के लिए वहां जाएगी या नहीं। जबकि ऐसी अफवाहें थीं कि मेन इन ब्लू एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे।

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर में यह साफ किया था कि भारत अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसके साथ जय शाह ने यह संकेत भी दिया था कि एशिया कप 2023 सबसे अधिक तटस्थ स्थान पर होगा। 
 
अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने 2023 एशिया कप के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर एक भद्दा कमेंट करते हुए कहा, ‘अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो वह भाड़ में जा सकता है। मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है और आप जानते हैं कि जब भी पाकिस्तान पर कोई बात आती है तो मैं भारत को नहीं छोड़ता हूं। लेकिन बात यह है कि हमें खुद के अंदर झांक के देखने की जरूरत है। और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए।”
 
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "“भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से क्यों डरता है? उन्हें पता है कि अगर वे पाकिस्तान से हार गए तो उनकी जनता उन्हें बख्शेगी नहीं। नरेंद्र मोदी गायब हो जाएंगे, उनकी जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी। पाकिस्तान से भागना भारत की पुरानी आदत है। यह कोई नई बात नहीं है, मैं उन्हें अपने खेल के दिनों से जानता हूं। आके खेलो,खेलते क्यों नहीं,भागते हैं, उनकी मुसीबत हो जाती हैं। ”
 
“जब हमने वहां जीतना शुरू किया तो भारत शारजाह से भाग गया, वे हमें खेलना नहीं चाहते थे। जब वे हमसे हारते थे तो उनकी जनता खिलाड़ियों के घरों में आग लगा देती थी। गावस्कर सहित उनके खिलाड़ियों को हमसे हारने के बाद काफी परेशानी हुई थी।'
<

But they are refusing to go to hell :) https://t.co/gX8gcWzWZE

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 6, 2023 >
वेंकटेश प्रसाद का मियांदाद को जवाब :
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर जावेद मियांदाद की इस टिप्पणी पर एक शानदार जवाब दिया। उन्होंने मियांदाद की बात का जवाब देते हुआ कहा "लेकिन वे भाड़ में जाने से ही इनकार कर रहे हैं।" वेंकटेश प्रसाद के इस कथन से उनका मतलब है कि पाकिस्तान ही तो नरक है और वे वहीं पर तो जाने से इंकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद का यह ट्वीट भारतीय क्रिकेट फेन्स को काफी पसंद आया। 
 
हाल ही में जय शाह के भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न भेजने के बयान पर पीसीबी ने बीसीसीआई को धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो वे भी एकदिवसीय विश्वकप (ODI World cup) के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और जावेद मियादांद के इन बयानों और धमकियों पर भारतीय स्पिन गेंदबाज, रविचंद्रन अश्विन ने भी उन्हें एक करारा जवाब दिया है। 
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "हमने यह बहुत बार देखा है। अगर हम कहते हैं कि हम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएंगे तो वो भी कहते हैं कि हम भी भारत खेलने नहीं आएंगे। वैसे ही एक बार फिर से पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने को कहा है। लेकिन हम जानते हैं कि यह मुमकिन नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि, "एशिया कप श्रीलंका में कराना चाहिए क्योंकि कई बड़े टूर्नामेंट दुबई में होते हैं।" बहरीन में 4 फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक के बाद, रिपोर्टें सामने आईं कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है।
 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट