ODI World Cup 2027 को लेकर बड़ा ऐलान, इन 8 मैदानों में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

वनडे वर्ल्ड कप 2027 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे इसकी मेजबानी करेंगे

WD Sports Desk
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (12:39 IST)
Venues for ODI World Cup 2027 Revealed :  दक्षिण अफ्रीका के आठ शीर्ष क्रिकेट स्टेडियमों की 2027 आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के आयोजन स्थल के रूप में पुष्टि हुई है जिसमें Wanderers, Johannesburg, Durban का Kingsmead and Newlands, Cape Town भी शामिल है।दक्षिण अफ्रीका की ‘न्यूज 24’ वेबसाइट की एक खबर में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
 
विश्व कप 2027 की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर में South Afrca, Zimbabwe और Namibia संयुक्त रूप से करेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Pholetsi Moseki ने कहा कि आयोजन स्थल होटल के कमरों और हवाई अड्डे की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट ने मोसेकी के हवाले से कहा, ‘‘स्थलों को चुनने की कवायद वैज्ञानिक थी और इसमें होटल के कमरों की संख्या और हवाईअड्डे की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया गया।’’मोसेकी ने आगे कहा कि बेनोनी, जेबी मार्क्स ओवल और डायमंड ओवल में तीन स्थलों को छोड़ना उनके लिए कठिन फैसला था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास आईसीसी से मान्यता प्राप्त 11 स्थल हैं इसलिए तीन को छोड़ना कठिन था। लेकिन बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखा गया। आयोजन स्थल के अलावा इसके आसपास प्रशिक्षण स्थलों की मौजूदगी भी महत्वपूर्ण मुद्दा थी।’’

ALSO READ: MI के कप्तान Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला
दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के मुख्य स्थल वांडरर्स, प्रिटोरिया का सेंचुरियन पार्क, किंग्समीड, गकेबरहा का सेंट जॉर्ज पार्क, पार्ल का बोलैंड पार्क और न्यूलैंड्स होंगे जबकि ब्लोमफोंटेन का मैनगौंग ओवल और ईस्ट लंदन का बफेलो पार्क भी कुछ मैचों की मेजबानी करेंगे। अन्य मुकाबले टूर्नामेंट के सह मेजबान जिंबाब्वे और नामीबिया में आयोजित किए जाएंगे।
 
मेजबान दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है लेकिन नामीबिया को अफ्रीकी क्वालीफायर से गुजरना होगा।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमें टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि शेष चार स्थान वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट से निर्धारित होंगे।
 
टूर्नामेंट में सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे। प्रत्येक समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेंगी जिससे सेमीफाइनल और फाइनल में विजेताओं का निर्धारण होगा।विश्व कप 2003 की तरह ग्रुप चरण में टीमें एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख