इस दिग्गज गेंदबाज ने की जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

South Africa के लिए 64 टेस्ट में 224 विकेट लेने वाले Vernon Philander ने Jasprit Bumrah की तारीफ़ कर T20 World Cup को लेकर की भविष्यवाणी

WD Sports Desk
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (11:19 IST)
Vernon Philander on Jasprit Bumrah : सभी प्रारूपों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर (Vernon Philander) ने कहा है कि वह इस साल होने वाले T20 World Cup में भारत की सफलता की कुंजी रहने के साथ सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज (Top Fast Bowler) भी साबित होंगे ।
 
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर भारत को 91 रन से जीत दिलाकर सीरीज में 1 . 1 से वापसी कराने वाले बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष (ICC Test Rankings) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं । इससे पहले कपिल देव (Kapil Dev) दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच दूसरे नंबर पर पहुंचे थे ।
ALSO READ: Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, सारे फॉर्मेट में No.1 बनने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज बने
फिलैंडर ने भाषा को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा ,‘‘ बुमराह इस समय मुकम्मिल गेंदबाज है। उनके पास जबर्दस्त कौशल है और उन्होंने सटीक गेंदबाजी का हुनर सीख लिया है जिससे टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफलता मिल रही है । पहले वह हर समय विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे जिससे महंगे साबित होते थे लेकिन अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट में भी कभी कमतर नहीं आंका जा सकता। वह नई गेंद से स्विंग कराते हैं और बल्लेबाज को आगे बढ़कर खेलने के लिए मजबूर करते हैं । उनके यॉर्कर काफी धारदार होते हैं और टी20 क्रिकेट में यही तो चाहिए। मुझे लगता है कि वह टी20 विश्व कप में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज होंगे’’

<



Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 

Our very own - Jasprit Bumrah #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i

— BCCI (@BCCI) February 7, 2024 >
टी20 विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंद को बखूबी स्विंग कराते हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट में 224 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा ,‘‘ भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों से मैं काफी प्रभावित हूं । बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी भी हैं जो सीम का बखूबी इस्तेमाल करते हैं । दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता लेकिन भारत की सपाट पिचों पर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने जिस तरह यहां गेंदबाजी की, वह काबिले तारीफ है।’’
 
फिलैंडर ने कहा कि विदेशी सरजमीं पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों का टीम में होना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘जब भी भारतीय टीम यहां आती है तो पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करती है । उपमहाद्वीप में स्पिनरों ने भारत को मैच जिताए हैं लेकिन अब उसके पास मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। भारत को आस्ट्रेलिया में जीतते देखकर अच्छा लगा जिसका श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जाता है जब उनकी कप्तानी में गेंदबाजों के प्रदर्शन में निखार देखने को मिला था ।’’
 
वह 2019 में आस्ट्रेलिया में खेली गई श्रृंखला का जिक्र कर रहे थे जब विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत ने आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में हराया था ।
 
भारत के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट (2013 और 2018) में 25 विकेट लेने वाले फिलैंडर ने कहा कि कोहली उनके लिये सबसे कठिन बल्लेबाज साबित हुए हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम का सामना करना अच्छा लगता रहा है । मानसिक मजबूती के पैमाने पर देखा जाये तो कोहली काफी खतरनाक है और गेंदबाजों के लिये कड़ी चुनौती पेश करते हैं ।’’
 
टी20 विश्व कप से ठीक पहले IPL होने से खिलाड़ियों के चोटिल होने या थकान के मसले पर उन्होंने कहा कि गेंदबाजों का सही प्रबंधन करना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है लेकिन इसमें काफी मैच खेलने होंगे । यह सुनिश्चित करना होगा कि तेज गेंदबाजों का प्रबंधन बखूबी हो ।’’
 
अपने कैरियर में आईपीएल नहीं खेल सके फिलैंडर अब कोच या सलाहकार के रूप में इस लीग से जुड़ना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जिससे आप कभी ना कभी जुड़ना जरूर चाहेंगे। शायद कोच और सलाहकार के तौर पर मेरे लिये दरवाजे खुलेंगे ताकि मैं युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा कर सकूं।’’‘
 
‘बेतवे दक्षिण अफ्रीका 20’ (SA20) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मैदान में इतनी भीड़ पहली बार देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को मजबूत करने के लिए इस तरह की पहल की जरूरत थी।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

अगला लेख