सिर्फ 55 वर्ष की उम्र में निधन हुआ इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का

WD Sports Desk
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (14:30 IST)
इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 2022 से गंभीर बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी।

इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प 2022 में अफगानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ज्ञात नहीं है।

उनके परिवार में पत्नी अमांडा और चार बच्चे हेनरी, अमेलिया, किट्टी और एम्मा हैं।

ईसीबी ने बयान में कहा,‘‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है।’’

बयान में कहा गया है,‘‘ग्राहम के निधन से हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह हमारे क्रिकेट परिवार के प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे।’’

ईसीबी ने हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया।

अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थोर्प ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 82 वनडे भी खेले जिनमें 37.18 की औसत से 2830 रन बनाए।



बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000-01 सत्र के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में इंग्लैंड की लगातार दो श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस बल्लेबाज को काउंटी क्रिकेट में भी काफी सफलता मिली है जहां वह सरे के लिए खेला करते थे। वह 11 साल की उम्र में इस काउंटी से जुड़ गए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21937 रन बनाए।

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रमुख ओली स्लिपर ने बयान में कहा,‘‘ग्राहम सरे के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हमें इस बात का बहुत दुख है कि अब हम उनके साथ ओवल में दिन नहीं बिता पाएंगे। उन्होंने एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में क्लब के लिए अमूल्य योगदान दिया और उन्हें बहुत याद किया जाएगा।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग से जुड़ गए थे।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

शुभमन गिल ने प्रेस कॉंफ्रेस में दागे गए सवालों के दिए धुंआंधार जवाब

क्या कहता है गाबा का गणित? किस टीम को होगा तीसरे टेस्ट में फायदा?

सचिन की दोस्ती, शराब की लत, पत्नी से संबंध, विनोद कांबली ने तोड़ी चुप्पी, दिए सारे जवाब

गूगल ने बदला डूडल, स्कूल सज रहा गुकेश की जीत के जश्न में

6 महीने के अंदर ही पाक टेस्ट टीम कोच जेसन गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा

अगला लेख