सिर्फ 55 वर्ष की उम्र में निधन हुआ इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का

WD Sports Desk
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (14:30 IST)
इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 2022 से गंभीर बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी।

इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प 2022 में अफगानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ज्ञात नहीं है।

उनके परिवार में पत्नी अमांडा और चार बच्चे हेनरी, अमेलिया, किट्टी और एम्मा हैं।

ईसीबी ने बयान में कहा,‘‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है।’’

बयान में कहा गया है,‘‘ग्राहम के निधन से हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह हमारे क्रिकेट परिवार के प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे।’’

ईसीबी ने हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया।

अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थोर्प ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 82 वनडे भी खेले जिनमें 37.18 की औसत से 2830 रन बनाए।



बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000-01 सत्र के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में इंग्लैंड की लगातार दो श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस बल्लेबाज को काउंटी क्रिकेट में भी काफी सफलता मिली है जहां वह सरे के लिए खेला करते थे। वह 11 साल की उम्र में इस काउंटी से जुड़ गए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21937 रन बनाए।

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रमुख ओली स्लिपर ने बयान में कहा,‘‘ग्राहम सरे के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हमें इस बात का बहुत दुख है कि अब हम उनके साथ ओवल में दिन नहीं बिता पाएंगे। उन्होंने एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में क्लब के लिए अमूल्य योगदान दिया और उन्हें बहुत याद किया जाएगा।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग से जुड़ गए थे।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख