Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमाल है, हार के बाद भी पाकिस्तान टीम की तारीफ कर रहे हैं पूर्व दिग्गज!

Advertiesment
हमें फॉलो करें कमाल है, हार के बाद भी पाकिस्तान टीम की तारीफ कर रहे हैं पूर्व दिग्गज!
, सोमवार, 29 अगस्त 2022 (18:12 IST)
कराची: आम तौर पर भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना होती है लेकिन एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी से मिली हार के बावजूद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी टीम को सराहा है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोईन खान ने कहा ,‘‘ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया जिससे भारत से हारने के बावजूद टीम की आलोचना नहीं हुई और हमारी टीम आखिरी ओवर तक जुझारूपन का प्रदर्शन करती रही।’’

कराची में भी मैच को देखने के लिये जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा ,‘‘ यह शानदार मैच था और काफी करीबी भी। शाहीन शाह अफरीदी के बिना भी पाकिस्तानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर 15-20 रन अधिक बनाये होते तो हम मैच जीत सकते थे।कासिम ने कहा ,‘‘ हमारे तेज गेंदबाजों खासकर नसीम शाह और शाहनवाज दहानी ने शानदार गेंदबाजी की। चोट के बावजूद नसीम ने जिस तरह आखिरी ओवर पूरा किया, वह देखना काफी प्रेरणास्पद था।’’
webdunia

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच उन्होंने ही अंतर पैदा किया।

कामरान ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया। वह चैम्पियन हरफनमौला है।’’पूर्व तेज गेंदबाज अकीब जावेद और सिकंदर बख्त ने हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की।

अकीब ने कहा ,‘ दोनों ने शॉर्टपिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उसका फायदा भी मिला। बाबर आजम का विकेट और नसीम के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच छूटना अहम साबित हुआ।’’

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला रोचक होना ही था।उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान ने अंत तक जैसा खेल दिखाया , वह देखकर अच्छा लगा। नसीम और मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी की।’’

पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि भारत ने बाबर के खिलाफ अच्छी रणनीति बनाई थी। उन्होंने कहा ,‘‘ बाबर को आउट करना आसान नहीं है तो भारत ने अचानक शॉर्ट गेंद डालकर चौका दिया। बाबर के रन नहीं बनाने से बहुत फर्क पड़ा। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’
webdunia

इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने मैच के दौरान कहा था कि लग नहीं रहा आज पाकिस्तान का दिन है। लेकिन मैच के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि यह उनकी टीम ने अच्छा मैच बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

National Sports Day: PM मोदी से लेकर क्रिकेट और अन्य खेल हस्तियों ने दी बधाईयां