विदर्भ फिर बना रणजी चैम्पियन, फाइनल में सौराष्ट्र को हराया

Webdunia
गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (14:07 IST)
नागपुर। विदर्भ ने सौराष्ट्र को फाइनल में 78 रन से हराकर लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया और यह साबित भी कर दिया कि पिछले साल मिली खिताबी जीत ‘तुक्का ’ नहीं थी। 

 
 
विदर्भ को सौराष्ट्र के खिलाफ खिताब बरकरार रखने के लिये पांचवें और आखिरी दिन पांच विकेट की जरूरत थी। दूसरी ओर जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही सौराष्ट्र टीम को 148 रन और चाहिये थे। 
 
विदर्भ के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, हर किसी को लगा था कि पिछली बार हमने तुक्के में खिताब जीत लिया। हम पर खिताब बरकरार रखने का दबाव था लेकिन हमारा फोकस प्रक्रिया पर था। हमने साख की कभी चिंता नहीं की। 
 
आखिरी दिन दो सत्र बाकी रहे विदर्भ के गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को 127 रन पर आउट कर दिया। विश्वराज जडेजा (52) और कमलेश मकवाना (14) ने पहले घंटे संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद हार तय थी। 
 
मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने आज पांच में से तीन विकेट लिए। उसने मैच में 57 रन देकर 11 विकेट चटकाए जिसमें दूसरी पारी के छह विकेट शामिल है। सरवटे ने दूसरी पारी में 49 रन बनाकर सौराष्ट्र के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा। 
 
विदर्भ टूर्नामेंट के इतिहास की छठी टीम है जिसने खिताब बरकरार रखा है। मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली ने इससे पहले लगातार दो खिताब जीते हैं। सौराष्ट्र 2012-13 और 2015-16 में भी उपविजेता रहा था। 
 
चेतेश्वर पुजारा का नाकाम रहना सौराष्ट्र को बुरी तरह खला। दूसरी ओर वसीम जाफर का बल्ला नहीं चलने के बावजूद विदर्भ ने जीत दर्ज की। इससे पहले सौराष्ट्र के लिए मकवाना और विश्वराज ने सरवटे को संभलकर खेला । उमेश यादव और सरवटे को सफलता नहीं मिलते देख विदर्भ ने अक्षर वखारे को गेंद सौंपी। 
 
सरवटे ने हालांकि मकवाना का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। दोनों ने छठे विकेट के लिये 33 रन जोड़े थे। वखारे ने नए बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ (दो) को आउट करके सौराष्ट्र का स्कोर सात विकेट पर 91 रन कर दिया। विश्वराज ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन सरवटे ने उन्हें और विरोधी कप्तान जयदेव उनादकट को पैंवेलियन भेजा। वखारे ने जडेजा को सरवटे के हाथों लपकवाकर पारी का अंत किया। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अब भारत को हल्के में नहीं लेंगे, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दिया बयान

BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने की अश्विन की तारीफ, कहा उनसे काफी कुछ सीखा

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले पर हैरान माइकल वॉन

WTC Final 2023 में रन बनाने वाला कीपर कंगारू भी है भारत के लिए बड़ा खतरा

अगला लेख