Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ौदा की जीत में चमके केदार, यूसुफ, क्रुणाल, गोवा को 133 रन से पराजित किया

हमें फॉलो करें बड़ौदा की जीत में चमके केदार, यूसुफ, क्रुणाल, गोवा को 133 रन से पराजित किया
, शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (18:50 IST)
बेंगलुरु। केदार देवधर (107) और यूसुफ पठान (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (41 रन पर 6 विकेट) की लिस्ट 'ए' में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से बड़ौदा ने विजय हजारे एलीट ग्रुप 'ए' मैच में गोवा को 133 रन से पराजित कर दिया।
 
 
बड़ौदा की यह तीसरी जीत है और वह ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाए। उसकी पारी में ओपनर देवधर ने 132 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर यूसुफ ने 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 59 रन ठोक दिए।
 
कप्तान दीपक हुड्डा ने 71 रन बनाए। इसके जवाब में गोवा 42.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गया। क्रुणाल ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए, जो उनका लिस्ट 'ए' क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यूसुफ को भी 1 विकेट मिला। गोवा की पारी में केवल अमित वर्मा ने 59 रन की बड़ी पारी खेली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट : बिहार की 5 विकेट से जीत