विजय हजारे फाइनल : विदर्भ के कप्तान करूण के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा कर्नाटक को

WD Sports Desk
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:48 IST)
Vijay Hazare Trophy Final : विदर्भ के कप्तान करूण नायर इतने जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं कि रिकॉर्ड पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए कर्नाटक को शनिवार यहां होने वाले फाइनल में सबसे पहले उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा।
 
नायर ने अब तक 112, 44, 163, 111, 112, 122 और 88 रन की पारियां खेली है जिनमें एक को छोड़कर सभी पारियां नाबाद रही है। उनके टूर्नामेंट में अब तक 752 रन हो गए हैं।
 
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी कप्तान के यह सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के रूतुराज गायकवाड़ का 660 रन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2022 . 23 सत्र में बनाया था।
 
नायर के पास टूर्नामेंट के एक सत्र में सर्वाधिक रन का नारायण जगदीशन का 2022 . 23 में बनाया 830 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है।
 
कर्नाटक की टीम पूरी कोशिश करेगी कि नायर 79 रन बनाकर वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये क्योंकि उसे भली भांति पता है कि अच्छी शुरूआत का मौका देने पर नायर कितने भारी पड़ सकते हैं।
 
नायर को शीर्षक्रम से ध्रुव शोरे और यश राठौड़ से भी अच्छा सहयोग मिला है जो 384 रन बना चुके हैं। कर्नाटक इस तिकड़ी को जल्दी आउट करना चाहेगा चूंकि विदर्भ के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अभी तक ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा है।

<

Vijay Hazare Trophy में 752 का अविश्वसनीय औसत, शतक पर शतक जड़ते जा रहे Karun Nair, पूरी खबर https://t.co/NGvpZHzB1O

#KarunNair #VijayHazareTrophy #cricket #BCCI pic.twitter.com/1tpCKlldWO

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 17, 2025 >
कर्नाटक के पास वासुकी कौशिक (15 विकेट ) और अभिलाष शेट्टी (14 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज है। वहीं लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल 18 विकेट ले चुके हैं । भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आने से आक्रमण और मजबूत हुआ है।

ALSO READ: क्या विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी? चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट
<

CAPTAIN KARUN NAIR - THE HERO OF VIDARBHA.  pic.twitter.com/Vyb5ybGEp7

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025 >
कर्नाटक के बल्लेबाज खासकर कप्तान मयंक अग्रवाल भी फॉर्म में हैं जो चार शतक समेत 619 रन बना चुके हैं। 21 वर्ष के रविचंद्रन एस (340), केवी अनीश ( 417) और विकेटकीपर केएल श्रीजित (225) ने भी अच्छा योगदान दिया है  देवदत्त पडिक्कल भी पिछले दो मैचों में 102 और 86 रन बना चुके हैं।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख