Team India के कप्तान Virat Kohali ने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (17:49 IST)
भारत ने पहली बार किसी भी टीम के साथ टी-20 में 5 मैचों की सीरीज खेली थी और उसने ऐसी पहली ही सीरीज में यह कारनामा किया जो इससे पहले तक कोई टीम नहीं कर सकी है। विराट ने कप्तान रहते यह 10वीं सीरीज जीती है और उन्होंने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। 
 
विराट ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था। विराट और डु प्लेसिस के अलावा इस सूची में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी शामिल हैं जिन्होंने क्रमश: 7 और 6 टी-20 सीरीज जीती है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 5 टी-20 सीरीज जीतने के साथ इस सूची में 5वें स्थान पर हैं। 

इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारने के मामले में श्रीलंका की बराबरी पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने 59 मैचों में 23 मैच हारे हैं जबकि श्रीलंका ने 40 मैचों में 23 मैच हारे हैं। इनके अलावा बांग्लादेश ने 37 मैचों में 22 और दक्षिण अफ्रीका ने 57 मैचों में 22 मुकाबले हारे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख