रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए : विराट कोहली

Webdunia
सोमवार, 30 मई 2016 (11:51 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल के एक संस्करण में 1,000 के करीब रन बनाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और एक दिन उनका यह रिकॉर्ड भी कोई और बल्लेबाज तोड़ेगा।

 
बेंगलुरु को रविवार को खेले गए आईपीएल-9 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 रन के नजदीकी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा और उसके विजेता बनने के सपने एक बार फिर चकनाचूर हो गए। हालांकि हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान विराट ने कहा कि जिस तरह उनकी टीम खेली, उन्हें उस पर गर्व है।
 
मैच के बाद विराट ने कहा कि जिस तरह टूर्नामेंट में हमारी टीम ने खेल दिखाया, उस पर हमें गर्व है। यह उपलब्धि बेंगलुरुवासियों को समर्पित है। हम रविवार का मुकाबला हार गए लेकिन जनता का समर्थन हमें प्राप्‍त रहा। मैं निराश हूं कि मैच नहीं जीत सके। डेन (डेनियल विटोरी) ने मुझे कहा कि 200 रन बनाने के बावजूद हम हार गए लेकिन प्रशंसकों का समर्थन शानदार रहा।
 
मैच में अपने और एबी डीविलियर्स के विकेट को अहम बताते हुए विराट ने कहा कि मेरा और एबीडी का कम अंतराल में आउट होना बड़ा झटका रहा। अगर मैं और एबी टिके होते तो मुकाबला हमारे पक्ष में होता। मैं सनराइसर्ज को जीत की बधाई देना चाहता हूं। वे इस खिताब के प्रबल दावेदार हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख