बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक मुकाबला, भारत की बढ़त पहुंची 209 रनों तक

Webdunia
बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (16:06 IST)
सेंचुरियन:भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में दो विकेट गंवाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन बुधवार को यहां लंच तक तीन विकेट पर 79 रन बनाकर अपनी बढ़त 209 रन पर पहुंचा दी।

लंच के समय कप्तान विराट कोहली 18 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर खेल रहे थे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने 300 से अधिक रन का लक्ष्य रखने की कोशिश करेगी।

पुजारा का भाग्य ने साथ दिया क्योंकि लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैगिसो रबाडा ने शार्ट मिडविकेट पर उनका आसान कैच छोड़ा। कोहली हालांकि अच्छी लय में दिख रहे हैं और अभी तक चार चौके लगा चुके हैं।

सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी मजबूत नहीं है और उनके लिये इस पिच पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

भारत ने पहले सत्र में 63 रन जोड़े। उसने नाइटवाचमैन शार्दुल ठाकुर (10) के रूप में पहला विकेट गंवाया जिन्होंने रबाडा की गेंद पर दूसरी स्लिप में वियान मुल्डेर को कैच दिया।

पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल (74 गेंदों पर 23 रन) ने संयम से काम लिया। उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर की कई गेंदों को छोड़ा। इस बीच एनगिडी की तेजी से उठती एक गेंद उनकी उंगलियों पर लगी जिसके लिये उन्हें चिकित्सा मदद लेनी पड़ी।

मौसम की भी भूमिका पांचवे दिन अहम रहने वाली है क्योंकि पांचवे दिन बारिश का अंदेशा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख