सिराज को चिढ़ाने वाले लिट्टन को कोहली ने ऐसे चिढ़ाया, वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (13:21 IST)
चटगांव:भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने एक खास योजना बनाकर लिट्टन दास को आउट करने की कोशिश की जो सफल हुई। सिराज ने लिट्टन को कुछ शब्द कहे।

इन शब्दों को सुनकर लिट्टन दास भड़क उठे और एक खास अंदाज में कान के पास अपने हाथ लगाने लगे जैसे कह रहे हों कि मैं कुछ सुन नहीं पा रहा। मैदानी अंपायर ने गेंदबाज और बल्लेबाज में कहासुनी नहीं होने दी।

भारत के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (20-3) ने गुरूवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ यहां शुरूआती टेस्ट में उन्हें लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला।सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया।उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लाल गेंद मेरी पसंदीदा है। मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है। श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए। ’’

सिराज ने कहा, ‘‘मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं। मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली। ’’सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिये ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए।इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख