इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के कारण कोहली और रोहित को हुआ वनडे रैंकिंग में नुकसान

Webdunia
बुधवार, 20 जुलाई 2022 (19:10 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन के शतक के कारण भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में खामियाजा भुगतना पड़ा है।

वान डेर डुसेन ने 117 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 134 रन बनाये।इस पारी की बदौलत रासी को 3 स्थानों का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 16 और 17 रनों का योगदान दिया। अब वह 790 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 786 अंको के साथ पांचवे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं।  

हरफनमौलाओं की सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार पायदान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं।टेस्ट रैंकिंग में इस सप्ताह कोई बदलाव नहीं है।

बुमराह की शीर्ष वनडे रैंकिंग भी गई

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर आ गए जबकि हार्दिक पंड्या हरफनमौलाओं की सूची में 13 पायदान चढकर आठवें स्थान पर आ गए हैं।

भारत ने इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2-1 से हराया । बुमराह कमर की तकलीफ के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके जिससे उन्हें शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बुमराह उनसे एक अंक पीछे हैं।युजवेंद्र चहल चार पायदान चढकर चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट और सौ से अधिक रन बनाने वाले पंड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान चढकर 42वें स्थान पर हैं। आखिरी वनडे में नाबाद 125 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 25 पायदान चढकर 52वें स्थान पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख