विरुष्का के मुंबई रिसेप्शन में जुटेंगे दिग्गज, मगर ये नहीं होंगे...

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (18:48 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बहुचर्चित शादी का दूसरा रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई में होने जा रहे हैं। इसमें क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड समेत अन्य दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। 
 
उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर को दिल्ली में होटल ताज में आयोजित समारोह में प्रधानंमत्री नरेन्द्र भी शामिल हुए थे। ऐसे में अटकलें हैं कि मुंबई का आयोजन भी बेहद खास होगा। मुंबई रिसेप्शन के लिए होटल हाईराइज सेंट रेजिस को चुना गया है। लोअर परेल इलाके में स्थित इस होटल के 9वें फ्लोर पर यह रिसेप्शन आयोजित होगा। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि इस खास आयोजन में भारत रत्न सचिन तेंडुलकर और युवराजसिंह के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी महेन्द्रसिंह धोनी, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी पहुंचकर धमाल मचाने वाले हैं। इनके अलावा अनुष्का शर्मा से जुड़ीं फिल्मी हस्तियां भी जश्न में शरीक होंगी। हालांकि यह माना जा रहा है कि विदेश में शूटिंग के चलते शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे। 
 
ऐसा भी माना जा रहा है कि विराट कोहली के अच्छे दोस्त और क्रिकेटर हरभजनसिंह और एबी डिविलियर्स इस पार्टी में शामिल नहीं हो पाएंगे। भज्जी जहां क्रिसमस छुट्‍टी पर विदेश गए हैं, वहीं एबी खेल के चलते यहां पहुंच पाएंगे। गौरतलब है कि कोहली ने इसी महीने की 11 तारीख को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख