विराट कोहली बोले, आशीष नेहरा सबसे समझदार क्रिकेटरों में से एक...

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (22:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि वह जिन क्रिकेटरों के साथ खेले हैं, उसमें आशीष नेहरा सबसे समझदार क्रिकेटरों में से एक हैं। आज मैच से पहले नेहरा को टीम इंडिया ने शानदार विदाई दी। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला का पहला मैच नेहरा के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था, जिन्होंने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु किया था। कोहली ने कहा, एक तेज गेंदबाज के लिए 19 साल तक खेलना एक महान उपलब्धि है। 
 
विराट ने कहा, मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ खेला है, वह उनमें सबसे समझदार खिलाड़ियों में से एक हैं, वे हमेशा युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें पता है किस परिस्थिति में क्या करना है। उनका साथ छूटने से निराश हूं, लेकिन यह उनके घरेलू मैदान पर हो रहा।
 
फिरोजशाह कोटला को मिला 'आशीष नेहरा एंड' : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के सम्मान में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक छोर को बुधवार को 'आशीष नेहरा एंड' का नाम दे दिया।
          
फिरोजशाह कोटला मैदान में मंगलवार को गेट नंबर दो का नाम पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा गया था और आज कोटला के डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम छोर का 'आशीष नेहरा एंड' का नाम दिया गया। 
         
नेहरा ने आज अपना अंतिम मैच खेला है, जिसके बाद वे अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। भारतीय क्रिकेट में यह एक अभूतपूर्व मौका है जब एक ही स्टेडियम में दो खिलाड़ियों को सम्मान मिला है। 
 
फिरोजशाह कोटला में मना लक्षमण का जन्मदिन : भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण का जन्मदिन बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में केक काटकर मनाया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबले के दौरान लक्ष्‍मण ने मैदान पर ही बड़ा सा चॉकलेटी केक काटा। लक्ष्‍मण इस मैच में कमेंट्री कर रहे हैं।
           
केक काटने के समय लक्ष्‍मण के साथ उनके साथी हिंदी कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग मौजूद थे, जिन्होंने थोड़ा सा केक लक्ष्‍मण के चेहरे पर भी लगा दिया। लक्ष्‍मण ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में कई बार अपने जन्मदिन का केक काटा होगा, लेकिन मैदान पर उनके लिए जन्मदिन केक काटने का यह एक अलग ही मौका था। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख