ऑस्ट्रेलिया ने बचाया खिताब, विराट ने दिखाई चमक

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (23:26 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब का बचाव कर लिया जबकि भारतीय टीम एक बार फिर ग्रुप दौर में बाहर हो गई। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली एक चमकदार सितारे के रूप में उभरकर सामने आए जो एक जून से शुरू होने वाली मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे।
        
भारत का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस निराशाजनक प्रदर्शन के दौरान उसे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एक बार फिर हार झेलनी पड़ी। चैंपियंस ट्रॉफी में यह लगातार दूसरा मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दी जबकि एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान कभी भी भारत से जीत नहीं पाया है।
         
वर्ष 2007 के एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। लेकिन उसने 2007 के टी-20 विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
         
भारत का ग्रुप ए में पहला मुकाबला सेंचुरियन में पाकिस्तान के साथ हुआ। पाकिस्तान ने शोएब मलिक के शानदार 128 रन और मोहम्मद यूसुफ के 87 रन की बदौलत नौ विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर बनाया। आशीष नेहरा ने 55 रन पर चार विकेट लिए। 
 
गौतम गंभीर के 57 और राहुल द्रविड़ के 76 रन के बावजूद भारतीय टीम 44.5 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। सचिन तेंदुलकर आठ रन ही बना सके जबकि विराट कोहली ने 16 रन बनाए। शोएब 'मैन ऑफ द मैच' रहे। भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
                
भारत का अंतिम ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ था जिसे टीम इंडिया ने सात विकेट से जीता। जोहानसबर्ग में हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 36 ओवर में मात्र 129 रन पर ढेर हो गई। प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने तीन-तीन विकेट लेकर कैरेबियाई टीम का पुलिंदा बांध दिया। कप्तान धोनी ने भी दो ओवर की गेंदबाजी की और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट हासिल किया।
                
विराट कोहली ने 104 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की मैच विजयी पारी खेली और साथ ही 'मैन ऑफ द मैच भी बने। भारत इस जीत के बावजूद ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर रहा और बाहर हो गया।
                
सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से पीटा, जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से धो दिया। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल

अगला लेख