विराट कोहली दूसरी बार बने पिता, अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (21:20 IST)
विराट कोहली (virat kohli)  दूसरी बार पिता बन गए हैं। विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) ने बेटे को जन्म दिया है। विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पिछले महीने से लंदन में थे। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को खबर दी है। विराट ने अपने बेटे नाम अकाय रखा है। 
<

pic.twitter.com/BgpfycayI4

— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2024 >
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मैं आप सबको बड़े ही हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि बीते 15 फरवरी को हमारे घर में नन्हा मेहमान और वमिका का छोटा भाई आया है। मैं इस शुभ समय के लिए आप सबकी दुआ और आशीर्वाद की कामना करता हूं।'

क्या कहा अनुष्का ने : विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।
 
उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।

जैसे ही विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी और अपने बेटे के नाम को जाहिर किया, कपल को बधाइयों का तांता लग गया। साथ ही बेटे के यूनिक नाम को लेकर भी फैंस में उत्सुकता देखी जा रही है। लोग गूगल पर उनके बेटे 'अकाय' के नाम का अर्थ सर्च कर रहे हैं। हमने भी इस नाम का अर्थ जानने की कोशिश की।
 
'अकाय' मूलत: सस्कृत का शब्द है जो कि एक विशेषण के तौर पर इस्तेमाल होता है। अकाय का अर्थ होता है जिसका कोई निर्धारित आकार ना हो अर्थात वो निराकार हो।
Show comments

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख