विराट कोहली की नाबाद 73 रनों की कप्तानी पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड से हो रही टी-20 सीरीज में तो बराबरी की ही है, उनके फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान लायी है। पहले टी-20 में कोहली ने पहले से मन बनाकर शॉट खेला था और आदिल रशीद की गेंद पर 0 पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे टी20 में उन्होंने यह गलती नहीं की।
दूसरे टी-20 में खेली गई पारी में विराट कोहली ने 49 गेंदो में 73 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
दूसरे टी-20 में विराट कोहली स्ट्राइक को रोटेट करते हुए नजर आए क्योंकि सामने से टी-20 डेब्यू करने वाले इशान किशन विस्फोटक पारी खेल रहे थे। लक्ष्य भी सिर्फ 165 रनों का था तो कोहली को कुछ खास जोखिम लेने की जरूरत नहीं थी।
जब समय खराब हो तो थोड़ा धैर्य रखना चाहिए, कोहली ने इस ही बात का पालन किया और पहले फॉर्म में आने को तरजीह दी। किशन के आउट होने के बाद दूसरे छोर से पंत तेजी से खेल रहे थे इस कारण कोहली को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ी।
पंत के आउट होने के बाद कोहली पिच पर सेट हो चुके थे और फिर उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरु किए। छक्का लगाकर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया। टी-20 क्रिकेट में कोहली के सर्वाधिक अर्धशतक हैं।
दूसरे नंबर पर भारत के सलामी बल्लेबाज और इस सीरीज पर बैंच पर बैठे रोहित शर्मा है जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 25 अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे स्थान पर द पड़ोसी देश के सलामी बल्लेबाज बराबरी पर खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल टी20 क्रिकेट में 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।
50 बनाने के बाद विराट कोहली का आत्मविश्वास और बढ़ गया और उन्होंने मैच जल्दी खत्म करने की ठानी। उन्होंने छक्का लगाकार टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और टी-20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की लिस्ट में भी लगभग वह ही नाम शुमार है जो सर्वाधिक अर्धशतक की लिस्ट में थे। 87 मैचों में कोहली ने 3001 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 99 मैचों में 2839 रन बनाए हैं।तीसरे स्थान पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 198 मैचों में 2773 रन बनाए हैं। इस लिस्ट को देखकर ही पता चलता है कि विराट ने कितनी तेजी के साथ रन बनाए हैं।
यही नहीं विराट कोहली कप्तान ने एक और रिकॉर्ड बनाया जिसकी कल के मैच के बाद ज्यादा चर्चा नहीं हुई। टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। जिस तरह से कोहली टी-20 क्रिकेट में विराट बन रहे हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी और रिकॉर्ड तोड़ेगे। (वेबदुनिया डेस्क)