कोहली ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को बेहतर बताया

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (22:42 IST)
कोलकाता। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तथा कलाई के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के योगदान को बेजोड़ करार दिया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके भारत को 50 रन से जीत दिलाई।
 
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 92 रन के बावजूद 252 रन पर आउट हो गई। इसके बाद कुलदीप यादव ने हैटट्रिक ली जबकि भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट कर दिया।
 
मैन ऑफ द मैच कोहली ने बाद में कहा कि पारी समाप्त होने के बाद हमें ऐसा नहीं लग रहा था कि हमने पर्याप्त रन बनाए हैं, लेकिन हम जानते थे कि अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो हमारे पास जीत का मौका रहेगा। हमें नियमित अंतराल में विकेट लेने की जरूरत थी। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था और सभी बल्लेबाजों को ऐसा लग रहा था। कुलदीप ने भले ही हैटट्रिक बनाई लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर के शुरुआती स्पैल को महत्वपूर्ण बताया जब उन्होंने नौ रन अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया था।
 
कोहली ने कहा कि भुवी का स्पैल अधिक महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्हें पहले दस ओवरों में रनों की जरूरत थी। छ: ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट लेना बेजोड़ प्रदर्शन है। उसने हमारी जीत की नींव रखी और स्पिनरों ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर दबाव बनाए रखा। भारतीय कप्तान दोनों युवा स्पिनरों कुलदीप और चहल की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि वे दोनों युवा हैं लेकिन गेंदबाजी करते समय अपनी पूरी जान लगा देते हैं। इससे उनके जज्बे का पता चलता है। उन्होंने 2019 विश्व कप से पहले टीम में प्रतिस्पर्धा तेज कर दी है। रविंद्र जडेजा अभी टीम में है और हमारे पास काफी विकल्प हैं। अपनी पारी के बारे में कोहली ने कहा कि मैं हमेशा खुद को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं। मैं जानता था कि मुझे लंबे समय तक टिके रहना होगा, क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
 
स्मिथ ने कहा कि जब हमने उन्हें 250 रन के आसपास रोका तो हम बहुत खुश थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज दबाव में आ गए और उन्होंने गलत फैसले किए। (मार्कस) स्टोइनिस ने आखिर में अच्छी पारी खेली, लेकिन यह शायद मेरी और ट्रेविस हेड की गलती थी। हम दोनों गलत समय पर आउट हुए। उन्होंने कहा कि इससे रन गति धीमी पड़ गई और खेल आगे बढ़ने के साथ गेंद भी अधिक स्पिन लेने लगी। हमें लगातार बेहतर फैसले करने होंगे। भारतीय गेंदबाजों ने हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख