ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (18:53 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट की नई रनमशीन बन चुके विराट कोहली किसी एक सीरीज में विश्व के महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
          
आईपीएल नौ में अपने जीवन की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे विराट इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी का 733 रन का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर ब्रैडमैन के 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाने का रिकॉर्ड रहेगा।
              
ब्रैडमैन ने उस एशेज सीरीज में पांच मैचों में 139.14 के औसत और चार शतकों की मदद से 974 रन बनाए  थे। यदि एकदिवसीय सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1981-82 की बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज में 14 मैचों में 68.60 के औसत से 686 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
            
विराट मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में 13 मैचों में 86.50 के औसत और 155.01 के स्ट्राइक रेट से 865 रन बना चुके हैं जिसमें रिकॉर्डचार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। विराट जिस गति के साथ इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं उसे देखते हुए  यदि वह इस टूर्नामेंट में 1000 रनों का आंकड़ा छू लें तो किसी को हैरानी नहीं होगी। उनके पास अभी एक ग्रुप मैच बाकी है और यदि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो वह निश्चित ही ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर 1000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 113 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी। विराट ने इसके साथ ही आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए  और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने गए। उन्होंने सुरेश रैना के 3985 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
                     
इस टूर्नामेंट में विराट के चार शतक किसी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाघिक शतक हैं। माइकल क्लिंगर ने 2015 के नेटवेस्ट ब्लास्ट टी-20 में तीन शतक बनाए थे। आईपीएल में कुल शतक बनाने के मामले में विराट से आगे उनके टीम साथी क्रिस गेल हैं जिनके नाम पांच शतक हैं।
                     
दिलचस्प बात है कि विराट ने अपनी पहली 180 ट्वंटी-20 पारियों में कोई शतक नहीं बनाया था लेकिन उसके बाद नौ पारियों में वह चार शतक ठोक चुके हैं। विराट इस वर्ष ट्वंटी-20 में 75 या उससे ज्यादा के 11 स्कोर बना चुके हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा हैं। गेल ने 2011 और 2015 में दो बार एक कैलेंडर वर्ष में 10 ऐसे स्कोर बनाए  थे। 
                  
विराट ने आईपीएल नौ के 13 मैचों में 75, 79, 33, 80, नाबाद 100, 14, 52 ,नाबाद 108, 20, 7 ,109 , नाबाद 75 और 113 के स्कोर किए हैं। (वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख