कोहली ने द्रविड़ और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (14:33 IST)
हैदराबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ने की अविश्वसनीय लय जारी रखते हुए लगातार 4 टेस्ट सीरीजों में दोहरा शतक जड़ने वाला पहला बल्लेबाज बनकर शुक्रवार को यहां महान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।
 
कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 4 सीरीजों में दोहरा शतक जमाया। ब्रैडमैन और द्रविड़ 3 लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं। कोहली ने पिछले साल जुलाई में नॉर्थ साउंड में अपना पहला दोहरा शतक (200) बनाया था जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाए।
 
इसके बाद भारतीय कप्तान ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 235 रनों का स्कोर खड़ा किया और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन बनाए। आंकड़ों के हिसाब से कोहली ने ब्रैडमैन और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है लेकिन डॉन ब्रैडमैन के आंकड़े देखने के बाद आपको लगेगा कि 1930-31 के दौरान उनके दोहरे शतक शानदार थे।
 
जून और अगस्त के बीच इंग्लैंड में 1930 एशेज सीरीज में तब 22 वर्षीय ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में 254 रन, लीड्स (हेडिंग्ले) में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 334 रनों की पारी के बाद ओवल में 232 रन बनाए थे, जो एक ही सीरीज में बने थे।
 
इसके बाद जनवरी 1931 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में ब्रैडमैन ने ब्रिसबेन में 223 रन बनाए। अगली सीरीज उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। उन्होंने ब्रिसबेन में 226 रन बनाए थे जिससे वे लगातार 3 श्रृंखलाओं में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। द्रविड़ ने लगातार सीरीज में दोहरे शतकों की हैट्रिक 2003-04 सत्र में लगाई थी।
 
उन्होंने अहमदाबाद (अक्टूबर 2003) में 222 रनों के बाद एडिलेड (दिसंबर 2003) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 270 रन की पारी खेली थी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

अगला लेख