चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से पहले मैच पर यह बोले कोहली

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (21:50 IST)
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले आगामी मुकाबले के लिए हो रही हाईप को नकारते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह महज ‘क्रिकेट का एक और मैच’ है।
 
गत चैम्पियन भारत 4 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा, जबकि दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के बीच इस समय काफी तनाव चल रहा है। यह पूछने पर कि मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक हालात में पाकिस्तान से खेलना सही चीज है तो कोहली ने कहा कि आप क्या सोचते हो? ऐसा लगता है कि आप दिमाग में कुछ सोचकर आए हों। बतौर क्रिकेटर, जो कुछ भी (मौजूदा परिस्थितियों में) चल रहा हो, जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप दूसरे छोर पर खड़े अपने जोड़ीदार के बारे में भी नहीं सोच सकते। 
 
कोहली ने कहा कि हम सिर्फ मैच खेलने के बारे में सोचते हैं। हां, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही प्रशंसकों के लिए रोमांचक होता है। यह उनके लिए अलग तरह का होता है। हमारे लिए यह सिर्फ क्रिकेट का एक मैच है। हमारे दिमाग में कोई बदलाव नहीं होता, यह वैसा ही होता है जैसा किसी अन्य टीम के साथ खेलना। यह पहली बार नहीं है जब हम उनके खिलाफ खेल रहे हैं। भारत के लिए खेलने के लिए आपको अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत नहीं होती।  कोहली ने यह बात इंग्लैंड के लिए टीम की रवानगी से पहले कही ।
 
भारतीय टीम का विश्व टी20 और 50 ओवर के विश्व कप के मुकाबलों में पाकिस्तान पर दबदबा रहा है और वह चिर प्रतिद्वंद्वी टीम से 11-0 से आगे रही है। हालांकि चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान का रिकार्ड बेहतर है, जिसमें उसने भारत के खिलाफ दो जीत दर्ज की हैं। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत पिछले 2013 के सत्र में मिली थी।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू होगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआती तीन दिन बाद करेगा। भारत ने पिछली बार 2013 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था, तब टीम ने महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से पराजित किया था। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद भारत को 8 जून को श्रीलंका से खेलना और फिर लंदन में 11 जून को उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख