यह हमारे लिए टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच : कोहली

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (22:56 IST)
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पर आठ विकेट से जीत के बाद इसे आईसीसी चैंपियंस  ट्रॉफी में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया और उम्मीद जताई कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले सेमीफाइनल में ऐसा ही प्रदर्शन दोहराएगी क्योंकि वहां की पिच उनके खेल के अनुकूल है।
 
भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और उसकी टीम को 44.3 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद कोहली (नाबाद 76) और शिखर धवन (78) की शानदार पारियों से भारत ने 12 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर दिया। भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी में चौथी बार दक्षिण अफ्रीका को हराया।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा कि टॉस जीतना अच्छा रहा। विकेट कुछ खास नहीं बदला। यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। हमारा क्षेत्ररक्षण आज अच्छा रहा और उन्होंने गेंदबाजों का पूरा साथ दिया। जब भी मौका मिलता है तो आपको उसका फायदा उठाना चाहिए। यह अच्छा रहा कि हम एबी डिविलयर्स  को जल्दी आउट करने में सफल रहे क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। 
 
उन्होंने धवन की भी तारीफ की जिन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी। कोहली ने कहा कि यह जरूरी था कि कोई आखिर तक बल्लेबाजी करे। शिखर ने बेजोड़ बल्लेबाजी की। अब तक हमने (टूर्नामेंट में) जितने भी मैच खेले यह संभवत: उनमें सर्वश्रेष्ठ था।  
 
भारत को सेमीफाइनल में बर्मिंघम में बांग्लादेश से भिड़ना होगा और कोहली ने कहा कि उन्हें वहां की पिच पसंद है लेकिन साथ ही अपने खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह भी दी। भारतीय कप्तान ने कहा कि हम बर्मिंघम में खेले हैं। हमें वह पिच पसंद है। वह हमारे खेल के अनुकूल है। हम पीछे मुड़कर नहीं देखते। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। आप तारीफों के सहारे नहीं रह सकते हो।  दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कहा कि भारत उन पर दबाव बनाने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट के समापन का आदर्श तरीका नहीं है। श्रेय उन्हें जाता है जो उन्होंने पहले 15 से 20 ओवरों में हम पर दबाव बनाये रखा। हम अमूमन इस तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं। हम कभी प्रवाह में नहीं खेल पाए। हमने कई विकेट आसानी से गंवाए। 
 
जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया और 28 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था। हम शांतचित रहकर अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे। मुझे जो भी भूमिका दी जाती है उसमें मैं खुश रहता हूं।

जब तक आप योगदान दो रहे हो तब तक यह अच्छा है।  उन्होंने कहा कि गेंद बहुत अधिक स्विंग नहीं कर रही थी और इसलिए हम बेसिक्स पर बने रहे और हमने सही लेंथ से गेंद की और उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया। टॉस जीतना अच्छा रहा। लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान होता है। (भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL Final से पहले बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा KKR का नेट सेशन

Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

एक तरफ गौतम की गंभीर गैंग, दूसरी और कमिंस के खूंखार शेर, कौन मारेगा बाजी? जानें फाइनल मैच की हर डिटेल

आखिरकार फॉर्म में लौटी PV सिंधू, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

अगला लेख