Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

बल्ले से नहीं लगा शतक पर विराट कोहली ने की टेस्ट क्रिकेट में कैच की सेंचुरी पूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (20:28 IST)
केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चाय से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में दो कैच लपकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिये। उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में रासी वान डेर डुसेन का कैच लपका।
विराट कोहली भले ही मंगलवार को शतक बनाने से चूक गए हों और 79 रन बनाकर कगीसो रबाड़ा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैेठे हों लेकिन बुधवार को उन्होंने 2 कैच पकड़कर टेस्ट क्रिकेट में 100 कैचों का शतक पूरा कर लिया।

वह टेस्ट क्रिकेट में छठवें ऐसे खिलाड़ी है जो विकेटकीपर नहीं है और 100 टेस्ट कैच ले चुके हैं। इसके अलावा वनडे और टेस्ट में 100 कैच लेने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी है। सचिन से पहले यह कारनाम भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और उनके कोच राहुल द्रविड़ कर चुके हैं।

बल्लेबाजी में खेली थी संयम भरी पारी

विराट कोहली ने कल जो खेल दिखाया वह एक विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज खेलता है। विराट कोहली अपनी पारी के दौरान 92 प्रतिशत कंट्रोल में दिखे। कल उनकी बेटी वामिका और उनके कोच द्रविड़ का जन्मदिन भी था और लगा कि वह यह पारी इन दोनों को समर्पित करेंगे।

हालांकि विराट कोहली एक बार फिर शतक बनाने में नाकाम रहे लेकिन आज पूरे दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डटे रहे। भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। तब कोहली और पुजारा क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को संभाला।
webdunia

पूरा किया 28वां टेस्ट अर्धशतक

विराट कोहली का अर्धशतक कल अंतिम सत्र में पूरा हुआ। यह उनके करियर का 28वां अर्धशतक था। वह जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे।

एक समय आया जब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रीज पर विराट कोहली का साथ निभाने आए। फैंस को लगा कि विराट कोहली पहली बार पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से शतक का लंबा इंतजार आज पूरा कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कगीसो रबाड़ा जिनकी एक गेंद पर विराट कोहली छक्का भी जड़ चुके थे उन पर विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया। विराट कोहली 79 रनों पर पवैलियन रवाना हो गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय गेंदबाजों का कहर, दक्षिण अफ्रीका को 210 रनों पर समेट ली 13 रनों की बढ़त