विराट कोहली ने कहा, यह आगे बढ़ने का समय...

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2017 (19:23 IST)
रांची। विराट कोहली को डीआरएस मुद्दे पर स्टीव स्मिथ के साथ टकराव का कोई मलाल नहीं है लेकिन भारतीय कप्तान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मतभेद भुलाने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट पर ध्यान लगाने का फैसला किया है।
बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों की रोमांचक जीत के दौरान स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाने वाले कोहली से डीआरएस विवाद पर ढेरों सवाल सवाल पूछे गए और उन्होंने इनका सिर्फ एक जवाब दिया- 'क्रिकेट पर ध्यान लगाने का समय।'
 
कोहली ने यहां तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि इस घटना के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है। अब समय आ गया है कि हम बाकी श्रृंखलाओं पर ध्यान लगाएं। काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है और यह कटुता के साथ नहीं होना चाहिए। बेंगलुरु में जो हुआ वह बेंगलुरु में रहना चाहिए, हम रांची में हैं और हमें गुरुवार को इस पर ध्यान लगाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि दोनों टीमें बेंगलुरु से आगे बढ़ गई हैं। मुझे लगता है कि एक बार फिर श्रृंखला पर ध्यान लगाना चाहिए, क्योंकि यहां प्राथमिकता क्रिकेट है। नाइजिल लोंग द्वारा दूसरे टेस्ट में पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्मिथ ने डीआरएस रिव्यू को लेकर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की थी जिससे विवाद खड़ा हो गया था। 
 
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में 'धोखेबाज' शब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया लेकिन कहा था कि यह उसके दायरे में आता है। कोहली ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसका उन्हें खेद नहीं है लेकिन वे अब आगे बढ़ना चाहते हैं तथा कहा कि देखिए मैं जो कहता हूं उसके बारे में सोचता हूं। मैंने जो भी कहा उसका मुझे मलाल नहीं है लेकिन साथ ही यह काफी महत्वपूर्ण है कि बेवकूफी नहीं की जाए और रोज इसके बारे में बात नहीं हो, क्योंकि क्रिकेट खेला जाना है।
 
उन्होंने कहा कि मैचों के बीच पर्याप्त ब्रेक मिला है। निश्चित तौर पर हम हमेशा बैठकर एक ही मुद्दे के बारे में नहीं सोचना चाहते। हमें 2 टेस्ट खेलने हैं और हमें इन पर ध्यान लगाने की जरूरत है। कोहली ने आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद मामले को निपटाने के लिए दोनों बोर्ड की तारीफ भी की।
 
यह पूछने पर कि क्या उन्हें निशाना बनाया गया? कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए मायने नहीं रखता। मैं श्रृंखला की शुरुआत यह कहते हुए नहीं करता कि मेरे ऊपर ध्यान लगाओ, मेरे बारे में बोलो या मेरे बारे में लिखो। यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। मेरे नियंत्रण में यह है कि मैदान पर क्या हो रहा है। अगर लोग मेरे बारे में लिखते, बोलते हैं तो यह उनकी पसंद है।
 
उन्होंने कहा कि कोई भी आलोचना से बचे रहकर 15 से 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकता। सभी अपने काम को पूरा करने की कोशिश करते हैं और मेरा काम मैदान पर खेलना है। 
 
कोहली ने स्मिथ पर लगाए आरोपों के संदर्भ में कहा कि आरोप क्या थे? अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वे आरोप कैसे थे? जैसा कि मैंने कहा हमें आगे बढ़ने और गुरुवार के टेस्ट पर ध्यान लगाने की जरूरत है।
 
प्रेस कांफ्रेंस में जब पूरी तरह से बेंगलुरु प्रकरण पर बात हो रही थी, तब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की मैच का रुख बदलने वाली शतकीय साझेदारी पर सवाल पूछने पर कोहली ने पत्रकार को धन्यवाद दिया। 
 
कोहली ने कहा कि क्रिकेट के बारे में पूछने के लिए धन्यवाद। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि ये वह बदलाव है, जो खिलाड़ी अपनी तकनीक में लाते हैं। मैंने देखा कि पुजारा ने अपना स्टांस खोल दिया था जिससे उसे खेलने के लिए अधिक जगह मिल रही थी। 
 
उन्होंने कहा कि अजिंक्य ने कवर्स में नहीं खेलने का प्रयास किया। लोकेश काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली ने कहा कि यह श्रृंखला व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा की नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हम विरोधी पर काफी ध्यान नहीं देते। ईमानदारी से कहूं तो अश्विन से नाथन लियोन के 8 विकेट के जवाब के तौर पर नहीं देखता। उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी गेंदबाजी की और 8 विकेट हासिल किए, वह इसका हकदार था। भारतीय कप्तान ने कहा कि अश्विन ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की और वह 6 विकेट हासिल करने का हकदार था। यह सामान्य-सी चीज है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख