Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL के बाद अब विराट के दिमाग में WTC फाइनल, पोंटिंग ने किया ऑस्ट्रेलिया को आगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL के बाद अब विराट के दिमाग में  WTC फाइनल, पोंटिंग ने किया ऑस्ट्रेलिया को आगाह
, बुधवार, 24 मई 2023 (15:34 IST)
हैदराबाद के मैदान में गुरुवार को सनराइजर्स के खिलाफ Virat Kohli विराट कोहली जब अपने आईपीएल करियर का छठा शतक पूरा कर रहे थे, तब उनके दिमाग में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की तैयारी भी चल रही थी।विराट का यह शतक 63 गेंदों में पूरा हुआ जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल थे। कोहली की अदभुद पारी में हर रन एक बेहतरीन शाट्स के जरिये जमा हुआ। प्लेयर आफ द मैच बने विराट ने कहा था “ मैं कभी भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो इतने सारे फैंसी शॉट्स खेलने की कोशिश करता है, क्योंकि हमें साल के 12 महीने खेलना होता है।”

भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सात जून को ओवल के मैदान में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारत के लिये यह ट्राफी उठाने का दूसरा मौका होगा। इससे पहले 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने कहा कि क्रिकेट के तीनो प्रारूपों के बल्लेबाज होने के नाते उन्हे फ्रैंचाइज़ी लीग भी खेलते समय हमेशा बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखना पड़ता है। उन्होने कहा “ हमें आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट मिला है, इसलिए मुझे अपनी तकनीक पर खरा रहना है और अपनी टीम के लिए खेल जीतने के तरीके खोजने हैं।”

सनराइजर्स के खिलाफ आईपीएल करियर का छठा शतक जडने के साथ ही विराट ने क्रिस गेल के रिकार्ड की बराबरी कर ली थी।इसके अगले ही मैच में विराट कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 13 चौके और 1 छक्का जड़कर नाबाद 101 रनों की पारी 61 गेंदों में खेली। इस शतक से वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि इस मैच में विराट कोहली के दिमाग में टीम को प्लेऑफ में ले जाने के विचार हिलोंरे मार रहे थे लेकिन ऐसा हो ना सका।
webdunia

आस्ट्रेलिया के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं कोहली: पोटिंग

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल कर चुके विराट कोहली अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी)-2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं।पोंटिंग ने आईसीसी के एक कार्यक्रम में कहा “ विराट कोहली को लगता है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए हैं, इसलिये अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनका विकेट आस्ट्रेलिया के लिये बेशकीमती साबित हो सकता है। ”

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के दिल्ली कैपिटल्स के अंतिम मैच के बाद स्वदेश लौट जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह डब्लूटीसी 23 फाइनल में एक कमेंटेटर के रूप में अपनी सेवा देने के लिये लंदन जायेंगे।

कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा आईपीएल शतक बनाया और पोंटिंग का मानना ​​​​है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब है। पोंटिंग ने कहा, “ करीब एक महीने पहले विराट से मेरी मुलाकात हुई थी, जब हमने उन्हें बैंगलोर में खेला था। मैंने उनसे उनकी बल्लेबाजी और करियर के बारे में अच्छी बातचीत की। उसने मुझसे कहा कि वह वास्तव में ऐसा महसूस करता है कि वह लगभग अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गया है।”

पोंटिंग ने कहा, “ आपने शायद  देखा, आप जानते हैं, उसका आईपीएल बहुत अच्छा रहा है और मुझे यकीन है कि वह प्राइज विकेट होगा, जिसका सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं।”द अल्टीमेट टेस्ट के लिए भारत को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी। ऋषभ पंत लंबे समय से अनुपस्थित हैं, केएल राहुल आईपीएल में चोटिल होने के बाद फाइनल से बाहर हो गए और जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से उबर रहे हैं। पोंटिंग ने कहा कि फाइनल भारत के शीर्ष क्रम और ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के बीच प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमेगा। उन्होने कहा “ मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारत का शीर्ष क्रम होगा, यह थोड़ा मुंह में पानी लाने वाला विचार है। आम तौर पर, हम भारत के स्पिनरों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच लड़ाई के बारे में सोचते हैं। लेकिन क्या ओवल में विकेट से यह नकारा जाएगा। आम तौर पर मैंने ओवल पर जो मैच खेले हैं, वे वास्तव में अच्छे बल्लेबाजी विकेट के रूप में शुरू हुए हैं।”

पोंटिंग ने कहा, “ मैं इस विकेट में यही देखना चाहता हूं कि चौथे दिन, पांचवें दिन या शायद छठे दिन भी वास्तव में अच्छी प्रतियोगिता हो, यह देखते हुए कि यह कैसा चल रहा है।”आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल सात जून से द ओवल में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

54 डॉट बॉल खेली गुजरात ने, एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक