Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'स्पिनर को भेजो', फॉर्म में आने के लिए पसीना बहा रहे हैं कोहली, खुरदुरी पिच पर किया अभ्यास

हमें फॉलो करें Virat Kohli
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (19:12 IST)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।कोहली अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से आधे घंटे पहले फिरोजशाह कोटला मैदान पहुंचे और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गये। चंद मिनटों के बाद वह ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और नेट अभ्यास के लिए चले गये।
 
वह बल्लेबाजी अभ्यास में अतिरिक्त समय चाहते थे इसलिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंचे। ‘थ्रोडाउन’ पर अभ्यास करने के बाद कोहली ने मध्यम गति के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की।
 
वह इसके बाद दूसरे नेट में गये जहां की पिच खुरदरी थी और कहा कि ‘स्पिन गेंदबाजों को बुलाओ’।उन्होंने अभ्यास पिच की रफ (खुरदुरापन) का मुआयना किया और फिर अपने पैर से रगड़कर उसे और खुरदुरा बनाया।
 
इस बीच बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी मैदान में पहुंच गए और उन्होंने भी स्पिन गेंदबाजी खेलने को लेकर कोहली को कुछ सुझाव दिये।कोहली उन परिस्थितियों का अभ्यास करना चाहते थे जहां गेंद अपने आप किसी भी दिशा में स्पिन हो सकती थी।
भारत ए टीम में नियमित तौर पर खेलने वाले उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार की वामहस्त गेंदबाजी ने उन्हें परेशान किया। कोहली को ऐसी गेंदों पर अधिक परेशानी हो रही थी जो टप्पा खाने के बाद ज्यादा उछाल नहीं ले रही थी।
उन्होंने पुलकित नारंग और ऋतिक शौकिन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर भी अभ्यास किया। इस दौरान कोहली उस तरह की लय में नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
 
कोटला मैदान की पिच भी नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की तरह धीमी रहने की उम्मीद है। नागपुर टेस्ट में कोहली ऑफ स्पिनर टॉड मरफी की गेंद पर आउट हुए थे।कोटला की पिच पर थोड़ी घास है लेकिन जानकार बताते है कि यह घास सिर्फ पिच की मिट्टी को बांधे रखने के लिए है। ठंड के मौसम के कारण दिन में पिच में थोड़ी नमी होगी, जिसका गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।(भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी