आईपीएल की बहस को भूले कोहली-गंभीर...

Webdunia
गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (16:59 IST)
कोलकाता। भारतीय कप्तान विराट कोहली और वापसी करने वाले गौतम गंभीर दोनों लगता है कि आईपीएल के दौरान हुई बहस को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं, क्योंकि दिल्ली के ये दोनों क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर हल्के फुल्के अंदाज में बातचीत करते दिखे।
चोटिल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की जगह बीती रात टीम से जुड़ने वाले गंभीर रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन के साथ खड़े थे तभी पैड लगाए कोहली तेजी से उनके पास आ गए। प्रशंसकों ने कोहली और गंभीर को 2013 सत्र के दौरान बेंगलुरू में हुए मैच में हुई बहस करते देखा था।
 
आज दोनों लंबी चर्चा करते दिखे, जिसमें कुछ हंसी के पल भी थे। गंभीर पिछले दो वर्षों से बाहर हैं और वे टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के साथ बातचीत करते दिखे, हालांकि उन्होंने नेट पर लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की। वह आर. अश्विन के साथ अंत में नेट पर बल्लेबाजी के लिए आए जिन्होंने कोर्न के कारण गेंदबाजी नहीं की।
 
दोनों ने दो घंटे के अभ्यास के अंत में कुछ गेंदों का सामना किया, लेकिन कप्तान कोहली ने बाद में स्पष्ट किया कि अ5यास सत्र से कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए। कोहली ने कहा कि कभी-कभार बल्लेबाजी क्रम का पालन करना होता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि जिन्होंने नेट पर लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की, वो नहीं खेलेंगे। 
 
कोहली ने कहा कि मैच से एक दिन पहले हम बल्लेबाजी क्रम में निश्चित रूप से ऐसा करना पसंद करते हैं। यह हर खिलाड़ी पर के लिए अलग-अलग होता है। कभी-कभार एक खिलाड़ी नेट पर बल्लेबाजी नहीं करना चाहता। वह सिर्फ थ्रोडाउन चाहता है और फिर चला जाता है।  
 
उन्होंने कहा कि आप उसे नेट में प्रवेश करते हुए नहीं देखोगे, इसका मतलब यह नहीं कि वह नहीं खेलेगा। टेस्ट से एक दिन पहले हम बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं लेकिन साथ ही अगर कोई बल्लेबाजी नहीं करना चाहता है तो इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वह नहीं खेलेगा। यह खिलाड़ी की तैयारी की पसंद है। गंभीर ने शुरू में अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के साथ कुछ क्षेत्ररक्षण अभ्यास भी किया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख