विराट कोहली इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के सामने होते हैं नर्वस

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (14:57 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को मौजूदा समय का दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कहा जाता है और अगर कोहली किसी गेंदबाज़ की प्रशंसा कर दें तो निश्चित ही उसमें कोई खास बात होगी। 
 
बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान के साथ एक टीवी शो में विराट ने पाकिस्‍तानी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर को ऐसा ही गेंदबाज़ बताया। आमिर खान ने पूछा था कि क्‍या आप किसी गेंदबाज़ के सामने नर्वस होते हैं? तो विराट का सीधा जवाब था, पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद आमिर।
  
कोहली ने कहा, मोहम्मद आमिर इस समय दुनिया के शीर्ष दो या तीन गेंदबाजों में से हैं। मैंने अपने करियर में जिन गेंदबाजों का सामना किया, उनमें आमिर सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं। उनका सामना करते हुए आपको टॉप स्‍तर का खेल दिखाना होता है वरना आप आउट हो सकते हैं। इस टीवी शो का प्रसारण रविवार को हुआ। गौरतलब है कि क्रिकेट मैदान पर विराट और आमिर के बीच कई बार 'मुकाबला' हो चुका है। इसमें कभी विराट की बल्‍लेबाजी भारी पड़ी है तो कभी आमिर की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली को पाकिस्‍तान के आमिर ने ही आउट किया था। 28 वर्षीय कोहली इससे पहले भी मोहम्‍मद आमिर की तारीफ कर चुके हैं। टी 20 वर्ल्‍डकप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के पहले उन्‍होंने इस 25 वर्षीय गेंदबाज को एक बल्‍ला भी भेंट किया था।
 
मोहम्‍मद आमिर ने पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आमिर ने अब तक 30 टेस्‍ट मैच खेले हैं और 95 विकेट हासिल किए हैं। 36 वनडे मैचों में उन्होंने 27.41 के औसत से 55 विकेट लिए हैं। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख