कोहली ने कहा, हार्दिक पंड्या के खेलने की संभावना...

Webdunia
मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (19:19 IST)
गाले। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज संकेत दिए कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। भारत जब 2015 में गाले में पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था तो उसने अंतिम एकादश में एक बल्लेबाज कम रखा था। 
 
कोहली की अगुआई वाली टीम को उस समय शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पंड्या की मौजूदगी कोहली को टीम में वांछित संतुलन देती है। यह ऑलराउंडर 140 किमी प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है और निचले क्रम का सक्षम बल्लेबाज भी है। 
 
कोहली ने कहा, पिछली बार हमें लगता है कि हमने संभवत: एक बल्लेबाज कम खिलाया और पांचवां गेंदबाज मैच में काफी कुछ नहीं करता। हमारे पास दोबारा ये विकल्प हैं लेकिन साथ  ही हमारी टीम में बेहतरीन संतुलन भी है। हमारे पास हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है जो विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज है। वह जो भी मैच खेलता है चाहे पिच किसी भी तरह की हो, उसमें विकेट लेने की क्षमता है। उसके खेलने की संभावना काफी अच्छी है। कोहली ने बताया कि भारत ने जो अगले दो टेस्ट जीते उसमें स्टुअर्ट बिन्नी का योगदान कैसे अहम बन गया।
 
उन्होंने कहा, 2015 दौरे पर अगले दो टैस्ट में हम ऑलराउंडर (बिन्नी) के साथ खेले और इसने सारा अंतर पैदा किया। अतिरिक्त बल्लेबाज ने हमें मजबूती दी। हमने उससे सबक सीखा है और चीजों को महसूस करने की जगह हम इस बार श्रृंखला में सीधे इन चीजों को लागू करेंगे। 20 विकेट चटकाने के लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक गेंदबाजों की जरूरत होती है।
 
कोहली ने कहा कि गाले का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा, विकेट पर अच्छी मात्रा में घास है और हमें उम्मीद है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा। कल (सोमवार) इसे रोल किया गया था और मुझे यकीन है कि आज (मंगलवार) भी इसे काफी अच्छी तरह रोल किया जाएगा। सतह के नीचे विकेट काफी ठोस लग रहा है। विकेट पर घास है जो सतह को बांधकर रखेगा और यह काफी अच्छा बल्लेबाजी विकेट होना चाहिए। भारत को लोकेश राहुल की कमी खलेगी जिन्हें वायरल बुखार है। उनके श्रृंखला में आगे उपलब्ध रहने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल शिखर धवन के अभिनव मुकुंद के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा, राहुल स्थापित खिलाड़ी है और पिछले एक साल में उसने सभी प्रारूपों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह काफी ठोस खिलाड़ी है लेकिन इस तरह परिदृश्य टीम के अन्य खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने और अपनी क्षमता दिखाने का मौका देते हैं। 
 
कप्तान ने कहा, वे ठोस प्रदर्शन करते सकते हैं और लंबे समय तक टीम के साथ रह सकते हैं और भविष्य में खेलने के अधिक मौके मिल सकते हैं। इसलिए हमारे खिलाड़ी इस तरह के परिदृश्यों को मौके के रूप में देखते हैं और यह अभिनव और शिखर के लिए शानदार मौका है कि वे  एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करें। कोहली ने राहुल का उत्साह भी बढ़ाया, जो कंधे की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, जब खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो उन्हें सकारात्मक रखना मुश्किल होता है। मैं भी हाल में चोटिल हुआ था और यह अच्छा अहसास नहीं होता। आप सिर्फ इतना कर सकते हैं कि हकीकत को स्वीकार करो और जानो कि क्या करने की जरूरत है। रिहैबिलिटेशन और अन्य चीजों के अलावा आप अपनी ओर से अधिक कुछ नहीं कर सकते। कोहली ने कहा, यह (वायरल बुखार) चोट (राहुल की) नहीं है और मुझे यकीन है कि वे उतने निराश नहीं होंगे। उनकी बड़ी सर्जरी हुई और वे वापसी करने में सफल रहे। श्रीलंका के आक्रमण पर बात  करते हुए कोहली ने बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा, वे (हेराथ) स्तरीय गेंदबाज हैं। पिछली बार छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्‍होंने हमें काफी नुकसान पहुंचाया था। इससे हमारी आंखें खुल गई थीं। अगले दो मैचों में हमने इन चीजों पर काम किया और हम श्रृंखला जीतने में सफल रहे। वे दोनों मैचों में खेले और गेंद स्पिन हो रही थी। कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे निपटने के लिए उनके पास योजना है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख