आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर वन

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2017 (20:08 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
     
विराट जब चैंपियंस ट्रॉफी में उतरे थे तब वह शीर्ष रैंकिंग के डीविलियर्स से 22 अंक पीछे थे लेकिन उन्होंने डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर शीर्ष बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया।
   
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड अपने करियर में पहली बार एकदिवसीय गेंदबाजों में नंबर एक बन गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने पिछले महीने हासिल किया अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है और वह अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः नाबाद 81 और 76 रन की जबरदस्त पारियां खेलीं जिसकी बदौलत वह नंबर वन बन गए। डीविलियर्स इस वर्ष मार्च में नंबर एक बने थे। विराट थोड़े समय के लिए जनवरी में नंबर वन बने थे।
 
भारतीय कप्तान के पास इस समय वॉर्नर पर एक अंक की बढ़त है। डीविलियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4, 0 और 16 के निराशाजनक स्कोर बनाए थे। डीविलियर्स दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और दूसरे स्थान के वॉर्नर से 14 अंक पीछे हैं।  इंग्लैंड के जो रुट चौथे  और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पांचवें स्थान पर हैं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले हैज़लवुड अक्टूबर 2015 में मिशेल स्टार्क के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने अपना दूसरा और स्टार्क ने तीसरा स्थान बरक़रार रखा है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान 18 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर सांतवें स्थान पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख