विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च चौथे स्थान पर

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (17:55 IST)
दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए। 
कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे रैंकिंग में भी चोटी पर रहे लेकिन टेस्ट रैंकिंग में कभी 10वें स्थान से ऊपर नहीं जा सके थे। 
 
विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 167 और 81 रन बनाए जिससे वे पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे। वे 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। 
 
कोहली को विशाखापत्तनम टेस्ट से 97 अंक मिले। वे दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के जो रूट से 22 अंक पीछे हैं। मोहाली टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से वे रैंकिंग में और सुधार कर सकते हैं। 
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के जानी बेयरस्टा चार पायदान चढ़कर 12वें और बेन स्टोक्स पांच पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए। 
 
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर हैं।  
 
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्राड पांचवें और मोईन अली 23वें स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने क्रमश: एक पायदान और चार पायदान की तरक्की की। क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड की आठ विकेट से जीत में बल्लेबाजों को कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ।  
 
न्यूजीलैंड के ब्राडले जान वाटलिंग दो पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर पहुंच गए। हेनरी निकोलस तीन पायदान चढ़कर 79वें स्थान पर हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जीत रावल 60वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रांडहोम 61वें स्थान पर हैं। (भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख