चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 8000 रन

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2017 (22:26 IST)
बर्मिंघम। शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। लक्ष्य का पीछा करने में महारथी माने जाने वाले विराट ने इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
                   
विराट 183 वनडे में अब तक 54.47 के औसत से 8008 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 18 जून को पाकिस्तान से होना है।
                   
28 वर्षीय विराट चैंपियंस ट्रॉफी के चार मैचों में नाबाद 81, 0, नाबाद 76 और नाबाद 96 रन बना चुके हैं। इस मैच से पहले उन्हें अपने 8000 रन पूरे करने के लिए 88 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 96 रन ठोक डाले।
                     
लक्ष्य का पीछा करने में महारथी माने जाने वाले विराट ने इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डी'विलियर्स ने 8000 रन पूरे करने में 182 पारियां खेलीं, जबकि विराट ने 175 पारियों में ही 8000 रन पूरे कर लिए।
                   
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 8000 रन का रिकॉर्ड पहले सौरभ गांगुली के नाम था जिन्होंने इसके लिए 200 पारियां और रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने इस कीर्तिमान के लिए 210 पारियां खेली थीं। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट 8000 रन बनाने वाले ओवरऑल 29वें और आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिए हैं, आकाश अंबानी ने ट्रेंट बोल्ट को लेने के बाद कहा

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल करने की बताई वजह

कप्तान रोहित ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से अभ्यास किया, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सैंपल देने से किया था इनकार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अंतिम बैठक इस तारीख को, क्या होगा BCCI और PCB का गतिरोध खत्म

अगला लेख