टॉस को लेकर विराट कोहली ने दिया यह बड़ा बयान

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (18:09 IST)
मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें तब बड़ी हैरानी हुई थी, जब इंग्लैंड ने टॉस जीतने का जश्न मनाया था। 
       
  
विराट ने चौथे दिन ही मैच समाप्त करने के बाद कहा हम टॉस गंवा बैठे थे लेकिन हमने उन्हें 283 पर आउट किया। मुझे तब बड़ा आश्चर्य हुआ था, जब इंग्लिश खिलाड़ियों ने टॉस जीतने के बाद ऐसा हर्षोल्लास किया था मानो उन्होंने मैच जीत लिया हो लेकिन आपको टॉस जीतने के बाद मैदान में उतरकर मैच जीतना होता है। हमें इसी बात ने इतना प्रेरित किया कि हमने मैच जीत लिया।
 
भारतीय कप्तान ने टर्निंग पिचों की बात को खारिज करते हुए कहा कोई भी पिच ज्यादा टर्न नहीं दे रही है। हमने सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेली और अपना आत्मविश्वास बनाए रखा। हमारा हर मैच के साथ आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है। इस मैच को भी देखें तो हमने टॉस गंवाने के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
 
निचले क्रम के अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से अभिभूत विराट ने कहा निचले क्रम का योगदान हमारे लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इससे विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ गया। अश्विन नंबर एक ऑलराउंडर हैं, जडेजा टॉप 10 में हैं और जयंत ने अपने शुरुआती मैचों में ही परिपक्वता दिखाई है। जयंत ने तो अपने लिए मुझसे अपनी पसंद की फील्ड की मांग की थी।
           
विराट ने तेज गेंदबाजों की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी तेजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। शमी का तो यह महसूस करना है कि उनकी चोट उनके लिए वरदान बन गई थी। वह ज्यादा मेहनती, फिट और मजबूत हो गए हैं और इसका असर आप मैदान पर देख सकते हैं। 
        
कप्तान ने अपने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक टीम के रूप में प्रदर्शन किया। हालांकि कप्तान को पदार्पण मैच खेलने वाले करुण नायर के लिए थोड़ा अफसोस रहा। उन्होंने करुण का बचाव करते कहा कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें विश्वास है कि करूण अगले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख