विराट कोहली ने इस तरह मनाया जीत का जश्न...

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (18:23 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज़ की जीत का जश्न भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में नन्ही आयरा के साथ डांस फ्लोर पर मस्ती करते हुए मनाया। खुद तेज़ गेंदबाज शमी ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट उनकी बेटी आयरा के साथ डांस कर रहे हैं।
         
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट की जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। सीरीज़ कब्जाने के बाद आराम के मूड में दिखाई दे रहे विराट ने डांस फ्लोर पर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के साथ जमकर डांस किया।
         
खुद तेज़ गेंदबाज शमी ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट उनकी बेटी आयरा के साथ डांस कर रहे हैं। शमी ने साथ ही लिखा आयरा ने 3-0 की जीत के बाद विराट के साथ डांस किया। इस वीडियो में नन्ही आयरा फ्राक पहने डांस फ्लोर पर अपने ही अंदाज़ में डांस कर रही हैं तो वहीं विराट भी आयरा की तरह ही डांस करते दिख रहे हैं।
          
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे-जैसे आयरा डांस मूव्स दिखा रही हैं, विराट भी उनकी वैसे ही नकल कर रहे हैं और उनकी तरह घूम रहे हैं। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्टार खिलाड़ी को डांस का जलवा दिखाते हुए देखा गया है। इससे पहले भी वे इस तरह अपना अंदाज दिखा चुके हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख