सीरिज से ध्यान हटाने के लिए लग रहे हैं मुझ पर आरोप : विराट कोहली

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:22 IST)
मोहाली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने ऊपर लगे गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह महज सीरीज से उनका ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है और उसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय से ऊपर समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता। 
कोहली ने शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझ पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप सिर्फ ध्यान सीरीज से हटाने के लिए किया गया है। मेरे लिए आईसीसी के निर्णय से ऊपर किसी समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता है। मैंने समाचार पत्र नहीं पढ़ा है, जो 5 दिन बाद इस तरह की घटनाएं होने की बात कह रहे हैं। इस पर मुझे हंसी आती है।
 
गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब ब्रिटिश समाचार पत्र ने विराट को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर कुछ पदार्थ लगाते दिखाया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक 5 दिनों के अंदर ही मेहमान टीम और मैच रैफरी द्वारा इसकी शिकायत की जानी थी लेकिन किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की। आईसीसी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख